Gujarat Election 2022: पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान, 1362 में से 999 नामांकन पत्र वैध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2022 04:16 PM2022-11-16T16:16:24+5:302022-11-16T16:17:29+5:30

Gujarat Election 2022: गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद की घटलोडिया सीट तथा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी इसूदान गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले की खंभोलिया सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

Gujarat Election 2022 Voting on 89 seats in first phase December 1, 999 out of 1362 nomination papers valid | Gujarat Election 2022: पहले चरण में 89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान, 1362 में से 999 नामांकन पत्र वैध

पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं।

Highlightsनामांकन पत्रों की छंटनी का अंतिम दिन मंगलवार को था।पांच नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकारना शुरू कर दिया था।मुख्यमंत्री भूपेश पटेल बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 1,362 नामांकन पत्रों में से 999 वैध पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी का अंतिम दिन मंगलवार को था।

पहले चरण के तहत मतदान एक दिसंबर को होगा। निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए पांच नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकारना शुरू कर दिया था। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए।

उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री भूपेश पटेल बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वह अहमदाबाद की घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा।

दूसरे चरण में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद और वड़ोदरा सीट के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है और उनकी छंटनी 18 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है, जबकि दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

Web Title: Gujarat Election 2022 Voting on 89 seats in first phase December 1, 999 out of 1362 nomination papers valid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे