Gujarat Election 2022: शक्ति सिंह गोहिल ने पीएम मोदी के रोड शो पर कहा, "अगर लहर होती तो डेरा न डालना पड़ता, रोड शो न करना पड़ता"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 5, 2022 07:43 PM2022-12-05T19:43:14+5:302022-12-05T19:49:09+5:30

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गुजरात में कहां है भाजपा की लहर अगर कोई लहर होती तो प्रधानमंत्री को यहां पर डेरा डालना पड़ता।

Gujarat Election 2022: Congress's Shaktisinh Gohil said on PM Modi's roadshow, "If there was a wave, it would not have to be camped, people missed trains and flights because of the roadshow" | Gujarat Election 2022: शक्ति सिंह गोहिल ने पीएम मोदी के रोड शो पर कहा, "अगर लहर होती तो डेरा न डालना पड़ता, रोड शो न करना पड़ता"

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsकांग्रेस ने पीएम मोदी के रोड शो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा की कोई लहर नहीं है कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा की हवा होती तो पीएम को डेरा नहीं डालना पड़तापीएम का 35 किलोमिटल लंबा रोड शो बता रहा है कि भाजपा की हालत गुजरात में बहुत खराब है

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शाम में शातिपूर्वक संपन्न हो गया। लेकिन आज पूरे दिन विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अहमदाबाद में रोड शो निकालने और कथिततौर से मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया। इस संबंध में सबसे आक्रामक टिप्पणी तृणमूल नेत्री और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की थी। लेकिन मतदान समाप्ति तक कांग्रेस की ओर से भी इस विवाद में प्रतिक्रिया सामने आ गई है। 

कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पीएम मोदी के रोड शो पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गुजरात में कहां है भाजपा की लहर अगर कोई लहर होती तो प्रधानमंत्री को यहां पर डेरा डालना पड़ता। पीएम के लंबे रोड शो पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसी नेता गोहिल ने कहा कि आखिर 35 किलोमीटर लंबा रोड शो क्यों करना पड़ा प्रधानमंत्री को, भाजपा को इसका जवाब देना चाहिए। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अगर अब भी गुजरात में कोई लहर है, तो उन्हें यहां डेरा डालने की क्या जरूरत थी? अहमदाबाद में 35 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, जिसके कारण कई लोगों की और फ्लाइट छूट गई। कई लोग अस्पतालों तक नहीं पहुंच सके। चुनाव में मनमोहन सिंह भी पंजाब जाते थे, एक-दो सभाएं करते थे और कांग्रेस सत्ता में आ जाती थी। गुजरात में इक बार भाजपा की कोई लहर नहीं है।

मालूम हो कि पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली में जी-20 की तैयारियों के संबंध में केंद्र द्वारा बुलाई बैठक में भाग लेने पहुंची ममता बनर्जी ने भी तीखा हमला बोला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष तौर से चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा वीवीआईपी दर्जा रखती है। इस कारण उनके द्वारा किये गये सारे गुनाह माफ हैं। सीएम बनर्जी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उन्हें कुछ भी करने की छूट है। 

Web Title: Gujarat Election 2022: Congress's Shaktisinh Gohil said on PM Modi's roadshow, "If there was a wave, it would not have to be camped, people missed trains and flights because of the roadshow"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे