Gujarat Election 2022: ओवैसी ने कहा, "मोदी जी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, अब 10 लाख की बात कर रहे हैं, फेंकना तो कोई इनसे सीखे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 23, 2022 02:20 PM2022-11-23T14:20:45+5:302022-11-23T14:28:30+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुटकुले के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य किया है कि एक लड़की अपने प्रेमी से पूछा कि सरकारी नौकरी कब तक मिल जाएगी तुम्हें, मेरे पापा मेरे लिए लड़का तलाश रहे हैं। लड़के ने जवाब दिया कि मोदी सरकार पर भरोसा मत करो, तुम शादी कर लो।

Gujarat Election 2022: Asaduddin Owaisi said, "Narendra Modi had promised 2 crore jobs in 2014, now he is talking about 10 lakh jobs by 2024, if you want to lie then someone should learn from him" | Gujarat Election 2022: ओवैसी ने कहा, "मोदी जी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, अब 10 लाख की बात कर रहे हैं, फेंकना तो कोई इनसे सीखे"

फाइल फोटो

Highlightsगुजरात चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदु्ददीन ओवैसी का प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमलासरकारी नौकरियों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को खड़ा किया कटघरे में ओवैसी ने 2 करोड़ नौकरियों का जिक्र करते हुए कहा, फेंकना तो कोई मोदीजी से सीखे

अहमदाबाद: गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सियासी हमले का शिकार हो रहे हैं, बल्कि सूबे के अल्पसंख्यक वोटों के धुवीकरण में जुटी हुई ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के हमले भी पीएम मोदी पर तेज हो गये हैं।

इस विधानसभा चुनाव में बिलकिस बानो और अल्पसंख्यकों के अधिकार जैसे कई मुद्दों को केंद्र में रखकर एआईएमआईएम के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर सरकारी नौकरियों को लेकर सियासी मैदान में पीएम मोदी की घरेबंदी की है। ओवैसी ने पार्टी द्वारा जारी किया गया खुद का वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन दिया है, "पापा लड़का ढूंढ रहें हैं..." 

असदुद्दीन ओवैसी वीडियो में एक चुटकुले के जरिये प्रधानमंत्री पर व्यंग्य कर रहे हैं कि एक लड़की अपने बरोजगार प्रेमी से पूछती है कि तुम्हारी सरकारी नौकरी कब तक लग जाएगी, मेरे पिताजी मेरे लिए लड़का तलाश रहे हैं। लड़की के सवाल पर लड़का जवाब देता है कि जब तक मोदी सरकार है तब तक सरकारी नौकरी का कोई चांस नहीं है, अपने तुम कहीं और शादी कर लो।

इसी के साथ ओवैसी अपने भाषण में आगे कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में सत्ता में आये थे, तो उन्होंने 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का वादा किया था, आज 2022 है। उस लिहाज से पीएम मोदी को 16 करोड़ नौकरी देने चाहिए लेकिन अब वो कह रहे हैं कि 2024 तक 10 लाख नौकरी देंगे। अगर किसी को फेंकना सिखना है तो उसे पीएम मोदी से सीखना चाहिए। 

दिलचस्प बात यह है कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात के चुनावी जनसभा में सरकारी मसला उस समय उठाया, जब बीते सोमवार को प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के जरिये 75 हजार नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटे। लेकिन बावजूद उसके एआईएमआईएम ने पार्टी चीफ ओवैसी का बेरोजगारी के मसले पर इस वीडियो को जारी करते हुए सरकारी नौकरी को लेकर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया है।

Web Title: Gujarat Election 2022: Asaduddin Owaisi said, "Narendra Modi had promised 2 crore jobs in 2014, now he is talking about 10 lakh jobs by 2024, if you want to lie then someone should learn from him"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे