Gujarat: सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को डंपर ने कुचला, 13 लोगों की मौत, कई घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2021 08:27 AM2021-01-19T08:27:47+5:302021-01-19T08:30:20+5:30

पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी मजदूर हैं और राजस्थान के बांसवाड़ा रहने वाले है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहां उनका इलाज चल रहा है।

Gujarat: Dumper crushed 18 people sleeping on footpath in Surat, 13 people dead, many injured | Gujarat: सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को डंपर ने कुचला, 13 लोगों की मौत, कई घायल

Gujarat: सूरत में फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को डंपर ने कुचला, 13 लोगों की मौत, कई घायल

Highlightsसभी गंभीर लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है।तेज रफ्तार से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए गन्ने से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

मौत कब कहां आ जाये किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के सूरत में... यहां आज यानी 19 जनवरी को एक बड़ा हादसा हो गया। कीम रोड पर एक ट्रक ने सड़क के पास फुटपाथ पर सो रहे करीब 18 लोगों को कुचल दिया है, जिसमें से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी मजदूर बताये जा रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई पुलिस के हवाले से बताया कि सुरत के कोसांबा में एक ट्रक की चपेट में आने से 13 लोगों के मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी मजदूर हैं और राजस्थान के बांसवाड़ा रहने वाले है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जहां उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मौके पर कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ अस्पताल में मौत हुई, जबकि 5 मजदूर बुरी तरह घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

साथी ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गन्ने से भरा ट्रक बेहद तेज रफ्तार होने की वजह से बेकाबू हुआ और फिर सड़क किनारे सो रहे लोगों के लिए काल बन गया। हालांकि पुलिस ने इस बात की सूचना फिलहाल नहीं दी है कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं या नहीं। 

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मरने वालों में एक बच्ची भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद एक बार फिर गुजरात प्रशासन पर एक बड़ा सवाल उठता है। आखिर इन सब के मौत का जिम्मेदार कौन?


 

Web Title: Gujarat: Dumper crushed 18 people sleeping on footpath in Surat, 13 people dead, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात