Gujarat Taja Samachar: गुजरात में कोरोना के 56 नए मामले आए सामने,  695 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 30 लोगों की हुई है मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: April 15, 2020 11:09 AM2020-04-15T11:09:46+5:302020-04-15T11:37:20+5:30

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Gujarat coronavirus cases: 52 more cases, 2 more deaths reported, total number cases in state is at 695 | Gujarat Taja Samachar: गुजरात में कोरोना के 56 नए मामले आए सामने,  695 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 30 लोगों की हुई है मौत

गुजरात में कोरोना के 52 नए मामले आए सामने। (फाइल फोटो)

Highlights राज्य स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि COVID-19 के गुजरात में 52 और नए मामले सामने आए हैं।गुजरात में 2 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें अहमदाबाद और सूरत में हुई हैं।

अहमदाबादः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश को दोबारा 19 दिनों के लिए 3 मई तक लॉकडाउन करना पड़ा है। आज लॉकडाउन का 22वां दिन है। इसके बावजूद कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार (15 अप्रैल) को गुजरात में 56 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि COVID-19 के गुजरात में 56 और नए मामले सामने आए हैं, जबकि और 2 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें अहमदाबाद और सूरत में हुई हैं। राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या 695 हो गई। वहीं मरने वालों की संख्या 30 पहुंच गई है।

बीते दिन, गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के 78 नए मामले आने आए थे। वहीं बीमारी से मरने वालों की तादाद बढ़कर 28 हो गई थी। अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 373 हो गई थी। वहीं सूरत में इस वायरस के नौ मामले सामने आए थे। 


इसके बाद वडोदरा में छह, भावनगर में तीन, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में दो-दो मामले और आणंद, दाहोद, और गांधीनगर में एक-एक मामले सामने आए थे। राज्य में इस संक्रमण से कुल 59 मरीज ठीक हुए हैं। 

इसके अलावा देश की बात करें तो कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं। 

मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार बुधवार सुबह तक सबसे अधिक पुष्ट मामले 2,687 महाराष्ट्र में थे, इसके बाद दिल्ली में 1,561 और तमिलनाडु में 1,204 थे। राजस्थान में 969, मध्य प्रदेश में 730 और उत्तर प्रदेश में 660 मामले है। गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या 695, तेलंगाना में 624, आंध्र प्रदेश में 483 और केरल में 387 है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 278, कर्नाटक में 260, पश्चिम बंगाल में 213, हरियाणा में 199, पंजाब में 176, बिहार में 66, ओडिशा में 60, उत्तराखंड में 37, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 33-33, असम में 32, झारखंड में 27, चंडीगढ़ में 21,लद्दाख में 17, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 11, गोवा एवं पुडुचेरी में सात-सात, मणिपुर एवं त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है। 

Web Title: Gujarat coronavirus cases: 52 more cases, 2 more deaths reported, total number cases in state is at 695

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे