गुजरात : BJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

By भाषा | Published: September 15, 2018 11:34 PM2018-09-15T23:34:36+5:302018-09-15T23:34:36+5:30

गुजरात कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह प्रदेश की विजय रूपाणी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी।

Gujarat: Congress will bring a no confidence motion against the BJP government | गुजरात : BJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

गुजरात : BJP सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

अहमदाबाद, 15 सितंबर :गुजरातकांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह प्रदेश की विजय रूपाणी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। पार्टी ने दावा किया कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और उसने लोगों का भरोसा खो दिया है। 

गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। कांग्रेस विधायक शैलेश परमार ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। 

परमार ने कहा, ‘‘यह सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है, चाहे किसानों का मुद्दा हो, शिक्षा और जीवनयापन की बढ़ती लागत हो, या फिर भ्रष्टाचार हो...यही वजह है कि हमनें अविश्वास प्रस्ताव दिया है।परमार ने कहा कि जिन मुद्दों पर सरकार विफल रही है उनमें किसानों का मुद्दा भी शामिल है। 

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार किसानों के लिये कर्ज माफी की योजना लेकर नहीं आई न ही उसने सिंचाई के लिये बिजली की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की या उन्हें फसलों का अच्छा समर्थन मूल्य देना सुनिश्चित किया। 

Web Title: Gujarat: Congress will bring a no confidence motion against the BJP government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे