गुजरात के भरूच में अस्पताल में लगी भीषण आग, 18 कोविड मरीजों की मौत

By विनीत कुमार | Published: May 1, 2021 07:44 AM2021-05-01T07:44:30+5:302021-05-01T07:57:32+5:30

गुजरात के भरूच में शुक्रवार देर रात एक अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लगने के तत्काल बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। दमकल की गाड़ियां भी पहुंची हालांकि अब तक इस हादसे में 18 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Gujarat Bharuch hospital fire 18 covid patients dies in fire accident | गुजरात के भरूच में अस्पताल में लगी भीषण आग, 18 कोविड मरीजों की मौत

गुजरात के भरूच में अस्पताल में भीषण हादसा (फोटो-एएनआई)

Highlightsगुजरात के भरूच में 'वेलफेयर अस्पताल' के कोविड वार्ड में लगी आगशुक्रवार आधी रात करीब 1 बजे की घटना, 50 अन्य मरीज भी थे अस्पताल में भर्ती50 अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है

गुजरात के भरूच जिले में शुक्रवार देर रात एक अस्पताल में लगी आग में कम से कम 18 कोरोना वायरस मरीजों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार आग चार मंजिला 'वेलफेयर अस्पताल' के कोविड वार्ड में आधी रात करीब 1 बजे लगी। इस दौरान 50 अन्य मरीज भी अस्पताल में भर्ती थे।

एक अधिकारी के अनुसार अन्य मरीजों को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबित एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मिली सूचना के मुताबिक सुबह 6.30 बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो चुकी थी। आग लगने के कुछ देर बाद ही हमने 12 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी थी।'

इससे पहले एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आग लगने और फिर धुएं के कारण 12 मरीजों की मौत हो गई थी। ऐसे में ये अभी साफ नहीं हो सका है कि अन्य छह मरीजों की मौत अस्पताल में ही हुई या उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के दौरान हुई।

ये कोविड अस्पताल भरूच-जंबूश्वर हाईवे पर स्थित है और राजधानी अहमदाबाद से करीब 190 किलोमीटर दूर है। इसे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। 

इस बीच अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारियों के अनुसार आग पर एक घंटे में ही काबू पा लिया गया था। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दमकलकर्मी 50 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। इन सभी को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Gujarat Bharuch hospital fire 18 covid patients dies in fire accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे