गुजरात ATS ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के 4 भगोड़े आरोपियों को किया गिरफ्तार, ISI से लिए थे विस्फोट की ट्रेनिंग

By अनिल शर्मा | Published: May 17, 2022 12:38 PM2022-05-17T12:38:44+5:302022-05-17T14:39:07+5:30

गुजरात ATS ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Gujarat ATS has arrested four accused in the 1993 Mumbai serial blasts case | गुजरात ATS ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के 4 भगोड़े आरोपियों को किया गिरफ्तार, ISI से लिए थे विस्फोट की ट्रेनिंग

गुजरात ATS ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के 4 भगोड़े आरोपियों को किया गिरफ्तार, ISI से लिए थे विस्फोट की ट्रेनिंग

Highlights गुजरात ATS ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट में चार भगोड़े आरोपियों को पकड़ लिया हैगुजरात एटीएस ने बताया कि खुफिया इनपुट मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है

अहमदाबादः  गुजरात ATS ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी हासिल की है। धमाकों के 4 भगोड़े आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों आरोपियों; अबू बकर, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी को गुजरात एटीएस ने दबोचा है। गुजरात एटीएस ने बताया कि खुफिया इनपुट मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले में दाऊद इब्राहिम का हाथ पहले भी बताया जा चुका है। वहीं हाल ही में एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और करीबी विश्वासपात्र शकील शेख उर्फ छोटा शकील के मुंबई स्थित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था जिनकी पहचान आरिफ अबुबकर शेख और शब्बीर अबुबकर शेख के रूप में हुई थी।

गुजरात ATS के डीआईजी दीपन भद्रन ने कहा, जांच में पता चला कि ये चारों आरोपी 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले के वांछित अपराधी है। इन्होंने दाऊद इब्राहिम के साथ एक मीटिंग में भाग लिया था। दाऊद इब्राहिम के कहने पर ये पाकिस्तान गए थे और इन्हें ISI के द्वारा विस्फोट करने की ट्रेनिंग दी गई थी। भद्रन ने आगे कहा कि 12 मार्च को जो मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए थे उसमें ये सभी शामिल थे।

गौरतलब है कि 1993 के मुंबई बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। वहीं 713 गंभीर रूप से घायल हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में 27 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हो गई थी। शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब दो घंटे तक ये धमाके होते रहे और पूरी मुंबई की जिंदगी थम गई।

Web Title: Gujarat ATS has arrested four accused in the 1993 Mumbai serial blasts case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे