अहमदाबादः कपड़ा गोदाम में आग, विस्फोट से ढहा, 9 लोगों की मौत, कई घायल, राहत और बचाव जारी

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 4, 2020 04:29 PM2020-11-04T16:29:20+5:302020-11-04T18:59:30+5:30

अस्पताल ने एक बयान में बताया कि 13 घायलों में से, 9 को वहां लाते ही मृत घोषित कर दिया गया था और अन्य 4 का इलाज जारी है।

Gujarat Ahmedabad textile godown Death toll fire Piplaj road reaches nine | अहमदाबादः कपड़ा गोदाम में आग, विस्फोट से ढहा, 9 लोगों की मौत, कई घायल, राहत और बचाव जारी

गोदाम ढहने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। (file photo)

Highlightsपिराना-पिपलाज रोड स्थित इमारत में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया था। इस इमारत में ही गोदाम बना था। दमकल विभाग के अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि मलबे में से 13 लोगों को बाहर निकाल ‘एलजी अस्पताल’ ले जाया गया।

अहमदाबादः गुजरात में एक विस्फोट से गोदाम ढहने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं। दमकल विभाग के अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि मलबे में से 14 लोगों को बाहर निकाल ‘एलजी अस्पताल’ ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि पिराना-पिपलाज रोड स्थित इमारत में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया था। इस इमारत में ही गोदाम बना था। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि 14 घायलों में से, 9 को वहां लाते ही मृत घोषित कर दिया गया था और अन्य 5 का इलाज जारी है।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक कम से कम 14 लोगों को मलबे से निकाला गया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिराना-पिपलाज रोड पर यह इमारत स्थित है और आग लगने के बाद यहां विस्फोट हुआ। दमकल विभाग के प्रमुख अधिकारी एम.एफ दस्तुर ने कहा, ‘‘ विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। अभी तक 14 लोगों को मलबे से निकाला गया है। सभी को ‘एलजी अस्पातल’ ले जाया गया ।’’

उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए कंक्रीट के स्लैब तोड़ने पड़े, जिसके लिए मशीन का इस्तेमाल किया गया। इस बीच , सरकारी अस्पताल ने बताया कि यहां लाए गए 14 लोगों में से 9 लोगों की मौत हो गई। उसने एक बयान में कहा, ‘‘ अन्य 5 का इलाज चल रहा है।’’

दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे आग लगने से विस्फोट होने की जानकारी मिलते ही बचाव तथा दमकल विभाग के कम से कम 26 वाहन मौके पर भेजे गए। पुलिस उपायुक्त अशोक मुनिया ने कहा, ‘‘ रसायन का गोदाम विस्फोट के बाद धंस गया। बचाव कार्य अब भी जारी है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’ इस बीच, साथ वाली इमारत में काम करने वाले मजदूरों ने पत्रकारों को बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि गोदाम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे छत गिर गई और उसमें काम करने वाले लोग नीचे दब गए।

Web Title: Gujarat Ahmedabad textile godown Death toll fire Piplaj road reaches nine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे