गुजरात दुर्घटना: प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

By भाषा | Published: June 16, 2021 03:31 PM2021-06-16T15:31:20+5:302021-06-16T15:31:20+5:30

Gujarat accident: PM announces compensation | गुजरात दुर्घटना: प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

गुजरात दुर्घटना: प्रधानमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

नयी दिल्ली, 16 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के आणंद जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बुधवार की सुबह टक्कर हो गई, जिसमें नौ लोग मारे गए। मारे गए लोगों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘गुजरात के आणंद जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने की घटना से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने स्वजनों को खोने वालों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।’’

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat accident: PM announces compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे