गुजरात में कांग्रेस के एक और नेता को हुआ कोरोना, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

By रामदीप मिश्रा | Published: April 15, 2020 02:39 PM2020-04-15T14:39:17+5:302020-04-15T14:39:17+5:30

कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वह पार्टी के अन्य विधायकों के साथ मंगलवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात करने गए थे।

Gujarat: A Congress Councillor also tested positive for Coronavirus today says Municipal Commissioner Vijay Nehra | गुजरात में कांग्रेस के एक और नेता को हुआ कोरोना, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कांग्रेस का एक पार्षद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबुधवार को कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।यह जानकारी नगर आयुक्त विजय नेहरा ने दी है।

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच गुजरात के एक और कांग्रेस का नेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसे दो दिन पहले ही होम क्वारंटाइन किया गया था। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, इस बार अहमदाबाद नगर निगम में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद बदरुद्दीन शेख को कोरोना हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कांग्रेस के पार्षद बदरुद्दीन शेख का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। यह जानकारी नगर आयुक्त विजय नेहरा ने दी है। पार्षद बदरुद्दीन शेख की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है, ताकि लोगों की जांच और उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके।

इससे पहले कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह पार्टी के अन्य विधायकों के साथ मंगलवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात करने गए थे। उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस बीच सीएम विजय रूपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे। 


मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह राज्य प्रशासन का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से करेंगे। उन्होंने बताया, 'अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।'  

कुमार ने कहा कि खेड़ावाला ने कोरोना वायरस संक्रमण के नमूने दिए थे। उसके बावजूद वह घर पर नहीं रहे और रूपाणी से मिलने आ गए। ऐसा करके उन्होंने एक बड़ी गलती की है।

Web Title: Gujarat: A Congress Councillor also tested positive for Coronavirus today says Municipal Commissioner Vijay Nehra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे