गुजरात: मोरवा हदाफ विधानसभा उपचुनाव में 19.40 फीसद मतदान

By भाषा | Published: April 17, 2021 01:46 PM2021-04-17T13:46:54+5:302021-04-17T13:46:54+5:30

Gujarat: 19.40 percent voting in Morwa Hadaf assembly by-election | गुजरात: मोरवा हदाफ विधानसभा उपचुनाव में 19.40 फीसद मतदान

गुजरात: मोरवा हदाफ विधानसभा उपचुनाव में 19.40 फीसद मतदान

अहमदाबाद, 17 अप्रैल गुजरात के पंचमहाल जिले की मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर शनिवार को उपचुनाव के दौरान पूर्वाह्न 12 बजे तक 19.40 फीसद मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस उपचुनाव में पंजीकृत 2.19 से मतदाताओं में से 19.40 ने सुबह सात से पूर्वाह्न 12 बजे तक वोट डाला। मतदान शाम छह बजे चलेगा।

इस निर्वाचन क्षेत्र में 329 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। कोरोना वायरस महामारी के आलोक में एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के लिए प्रति मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1000 तक सीमित कर दी गयी है।

निर्दलीय विधायक भूपेंद्र सिह खांट को अवैध जाति प्रमाणपत्र सौंपे जाने पर (विधानसभा की सदस्यता के लिए) अयोग्य ठहराये जाने के बाद मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है । यह अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट है। मतगणना दो मई को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: 19.40 percent voting in Morwa Hadaf assembly by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे