गुजरात: सूरत के दर्दनाक सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

By विनीत कुमार | Published: January 19, 2021 09:39 AM2021-01-19T09:39:13+5:302021-01-19T09:45:36+5:30

सूरत के कोसांबा गांव के पास मंगलवार तड़के एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। मारे गए मजदूर राजस्थान के थे।

Gujarat: 15 people died after run over by a truck in Kosamba, Surat, PM Narendra Modi announces ex gratia | गुजरात: सूरत के दर्दनाक सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

सूरत के दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मुआवजे की घोषणा की (फाइल फोटो)

Highlightsसूरत के कोसांबा गांव के पास मंगलवार तड़के हुई घटना, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैइस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर, पीएम नरेंद्र मोदी ने मारे गए लोगों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे घोषणा कीगुजरात सरकार ने भी घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है

गुजरात के सूरत जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी पूरी घटना पर शोक जताया है।

बता दें कि मंगलवार तड़के सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों में से 15 की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि मारे गये सभी प्रवासी मजदूर राजस्थान से थे। पुलिस ने बताया कि किम-मांडवी मार्ग पर सो रहे मजदूरों को ट्रक ने कुचल दिया।

इनमें से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं आठ घायलों में से तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीएम मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों को लिए मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री राहत कोष से पीएम मोदी ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की घोषणा की है। वहीं, घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की घोषणा की गई है।


इससे पहले पीएम ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'सूरत की घटना दुख देने वाली है। इस घटना में जिन परिवारों ने अपनी करीबी को खो दिया, उनके प्रति मेरी संवेदना है। इस घटना में घायल हुए लोगों के मैं जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।'

गुजरात सरकार ने भी मुआवजे की घोषणा की

इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी शोक जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये की घोषण की है। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताया है। इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले कई मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा से थे।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Gujarat: 15 people died after run over by a truck in Kosamba, Surat, PM Narendra Modi announces ex gratia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे