मध्यप्रदेश: सीमेंट कंपनी पर छापे, 17.20 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई, निदेशक गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 13, 2020 12:17 AM2020-08-13T00:17:42+5:302020-08-13T00:17:42+5:30

छापेमारी कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश के सतना जिले की सीमेंट कंपनी के ठिकानों से 52.39 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

GST intelligence detects over ₹17 cr tax evasion by cement manufacturer in MP | मध्यप्रदेश: सीमेंट कंपनी पर छापे, 17.20 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई, निदेशक गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में सीमेंट कंपनी पर छापे में 17.20 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsडीजीजीआई ने सीमेंट कंपनी पर छापा मार 17.20 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी का पता लगाया है।कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा निदेशक फरार है।

भोपाल। जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक प्रमुख सीमेंट कंपनी के परिसरों की पिछले एक सप्ताह में छापा मारकर 17.20 करोड़ रुपये की माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी का पता लगाया है। इस मामले में डीजीजीआई ने कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा निदेशक फरार है।

डीजीजीआई, भोपाल ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा है, ‘‘ डीजीजीआई ने मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर स्थित एक प्रमुख सीमेंट विनिर्माता के विभिन्न परिसरों के साथ-साथ उसके मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पंजीकृत कई डीलरों और वितरकों के ठिकानों पर 5 अगस्त से 11 अगस्त तक छापे मारे।’’

डीजीजीआई, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की प्रवर्तन इकाई है। विज्ञप्तित में कहा गया है कि इस कंपनी ने सात महीने के अवधि (जनवरी से जुलाई, 2020) में 17.20 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी की है।

विज्ञप्ति के अनुसार छापेमारी कार्रवाई के दौरान इस कंपनी के ठिकानों से 52.39 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। जांच में पता चला है कि इस कंपनी ने जीएसटी भुगतान किये बिना काफी मात्रा में सीमेंट और क्लिंकर की आपूर्ति मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में की है।

इस मामले में इस कंपनी के एक निदेशक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा निदेशक फरार है। इस कार्रवाई के दौरान डीजीजीआई ने मैहर, सतना, इलाहाबाद, कुशीनगर, आगरा, कानपुर और नई दिल्ली में कुल 28 ठिकानों पर छापे मारे हैं।

Web Title: GST intelligence detects over ₹17 cr tax evasion by cement manufacturer in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे