सैनेटरी पैड पर जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला, 12 फीसदी टैक्स को किया शून्य

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 21, 2018 07:05 PM2018-07-21T19:05:52+5:302018-07-21T19:17:40+5:30

जीएसटी काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। खबर के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में सैनिटरी पैड्स को लेकर बड़ा फैसला लिया गया

GST Council exempts sanitary napkins from taxation | सैनेटरी पैड पर जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला, 12 फीसदी टैक्स को किया शून्य

सैनेटरी पैड पर जीएसटी काउंसिल का बड़ा फैसला, 12 फीसदी टैक्स को किया शून्य

जीएसटी काउंसिल की शनिवार को हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। खबर के मुताबिक जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक में सैनिटरी पैड्स को अहम फैसला हुआ है। जिसके चलते महिलाओं को अब सैनिटरी पैड्स टैक्स फ्री मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने इस बात को बताया है कि अब सैनेटरी पैड का 12 फीसरी टैक्स शून्य होगा।


इस बात की जानकारी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट करके भी दी है। केंद्र ने पिछले 1 साल में जीएसटी से सैनिटरी नैपकिन को छूट नहीं देकर  अहंकार प्रदर्शित किया! खुशी है कि अंततः जीएसटी परिषद ने ऐसा किया है। जब बिंदिस और सिंदूर को कर से मुक्त किया जा सकता है, तो पैड क्यों नहीं - जिनकी कमी लड़कियों और महिलाओं के लिए भयंकर पीड़ा का कारण बनती है।


सैनटरी पैड के टैक्स फ्री होने की जानकारी मीटिंग से निकलते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दी है।  सैनिटरी पैड्स पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता  है जबकि अब यह टैक्स फ्री होगा।



जीएसटी हटाने के बाद अब 100 रुपए वाले 10 सैनिटरी पैड का पैक 88 रुपए में मिलेगा। अगर वह सालाना 12 पैक्स का इस्तेमाल करती हैं तो उन्होंने 1200 रूपए के सैनिटरी पेड्स 1056 रूपए में मिलेंगे यानि की 144 रूपए की बचत इससे होगी। 

गौरबतल है कि देश की 255 मिलियन महिलाओं में से सिर्फ 12 फीसदी औरतें ही सैनिटरी पैड्स इस्तेमाल कर पाती हैं, जिसका कारण है इसकी कीमत क्योंकि देश की 70 फीसदी महिलाएं इसे खरीद में असमर्थ थी। बीते लंबे समय से सैनेटरी पैड को टैक्स फ्री होने की बात कही जाती रही है। सोशल मीडियो पर इसको लेकर एक कैंपेन भी किया गया था।
 

Web Title: GST Council exempts sanitary napkins from taxation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे