पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, एक बेटे का अंतिम संस्कार भी नहीं किया था कि मिली दूसरे बेटे की मौत की खबर

By दीप्ती कुमारी | Published: May 12, 2021 05:05 PM2021-05-12T17:05:19+5:302021-05-12T17:30:26+5:30

ग्रेटर नोएड के जलालपुर गांव में कोरोना महामारी से मरने वालों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है । पिछले दो हफ्तों में यहां 18 लोगों की मौत हो चुकी है । ग्रामीणों में डर का माहौल है ।

greater noida cremate son body noida village rise death cases fear | पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, एक बेटे का अंतिम संस्कार भी नहीं किया था कि मिली दूसरे बेटे की मौत की खबर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsग्रेटर नोएडा के जलालपुर गांव में पिछले दो हफ्तों में गई 14 लोगों की जान पिता अतर सिंह ने एक बेटे का अंतिम संस्कार भी हीं किया था कि मिली दूसरे बेटे के मरने की खबरबूढ़े माता-पिता ने 24 घंटे में अपने दो बेटों को खो दिया , टूटा दुखों का पहाड़

लखनऊ : भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है । इस बीच लोग अस्पताल में बेड,ऑक्सीजन और दवाईयों के लिए भटक रहे हैं । लोग अपनों को खो रहे हैं । ऐसी ही एक घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट क जलालपुर गांव से सामने आई है । अब हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि गांवों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लोग मर रहे हैं ।

 एक ही दिन में  अतर सिंह की पूरी दुनिया उजड़ गई क्योंकि इस कोरोना वायरस महामारी ने एक ही दिन में उनके दो बेटों की जान ले ली । इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अतर सिंह अपने बेटे पंकज की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ श्मशान घाट गए थे । वह अपने बेटे पंकज की मौक से उबरे भी नहीं थे और श्मशान से घर भी नहीं  पहुंचे थे कि उन्हें खबर मिली कि उनका दूसरे बेटे दीपक की भी मौत हो गई है ।

इस खबर के बाद तो अतर सिंह पर मानो दुखा का पहाड़ टूट गया हो । अपने बच्चों को खोने के बाद अतर सिंह की पत्नी खुद को संभाल नहीं पा रही है । एक ही दिन में इन बूढ़े माता -पिता को अपने दो बेटों का अंतिम संस्कार करना पड़ा ।  हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों कोरोना संक्रमित थे या नहीं । 

ग्रेटर नोएडा के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में छह महिलाओं समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है । उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को गांव में पहली मौत  की खबर मिली थी , जब ऋषि सिंह की मृत्यु हुई थी । उसके बाद उनके बेटे की मौत हो गई थी । गांव के लोगों के अनुसार मरने वालों सभी लोगों को पहले बुखार जैसे लक्षण थे और फिर उनक ऑक्सीजन स्तर गिरने लगता था । मौत के बढ़ते आकड़ों के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल है । 
 

Web Title: greater noida cremate son body noida village rise death cases fear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे