सरकार ने विमान यात्रा के नियमों में किया बदलाव, अब इस तरह कोविड-19 से ठीक हुए लोग भी कर पाएंगे ट्रैवल

By भाषा | Published: July 12, 2020 07:20 PM2020-07-12T19:20:20+5:302020-07-12T19:20:20+5:30

जो लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो गए हैं और जो तीन हफ्ते की कसौटी को पूरा करते हैं उन्हें अपने अस्पताल से कोविड से स्वस्थ होने या छुट्टी मिलने का प्रमाण-पत्र दिखाने पर विमान से सफर करने की अनुमति होगी।

Govt update self declaration form for flyers as covid-19 recovery improves | सरकार ने विमान यात्रा के नियमों में किया बदलाव, अब इस तरह कोविड-19 से ठीक हुए लोग भी कर पाएंगे ट्रैवल

सरकार ने विमान यात्रा के नियमों में बदलाव किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकार ने 21 मई को सभी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले स्व-घोषणा फॉर्म जमा करना अनिवार्य कर दिया था।अधिकारियों ने कहा कि ठीक हुए लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए इसलिए स्व-घोषणा फॉर्म को अपडेट करने की जरूरत महसूस हुई।

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनियों से कहा है कि जिन यात्रियों ने स्व-घोषणा फॉर्म जमा किए हैं कि प्रस्थान तिथि से पहले तीन हफ्तों के दौरान उनमें कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है, उन्हें हवाई सफर की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सरकार ने 21 मई को सभी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले स्व-घोषणा फॉर्म जमा करना अनिवार्य कर दिया था जिसमें उन्हें बताना था कि प्रस्थान तिथि से पहले दो महीने के दौरान उनमें कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है।

देश में ठीक हुए लोगों की संख्या काफी बढ़ी

अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत में अब ऐसे लोगों की काफी संख्या है जो घातक वायरस से स्वस्थ हुए हैं और उन लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए इसलिए स्व-घोषणा फॉर्म को अपडेट करने की जरूरत महसूस हुई।

उन्होंने बताया कि इसलिए, कुछ दिन पहले सरकार ने एयरलाइन कंपनियों को बताया कि यात्रियों को लिखित में यह घोषणा करनी होगी कि उड़ान से पहले, “वे पिछले तीन हफ्तों में कोविड-19 की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं।”

ठीक हुए लोगों को इस तरह मिलेगी यात्रा की अनुमति

अधिकारियों ने कहा, “जो लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो गए हैं और जो तीन हफ्ते की कसौटी को पूरा करते हैं उन्हें अपने अस्पताल से कोविड से स्वस्थ होने या छुट्टी मिलने का प्रमाण-पत्र दिखाने पर विमान से सफर करने की अनुमति होगी।”

देश में अब तक संक्रमित हुए करीब साढ़े आठ लाख लोगों में से करीब 5.15 लाख लोग स्वस्थ हो गए हैं। इसका मतलब है कि स्वस्थ होने की दर 63 प्रतिशत है। भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दो महीने तक बंद रही घरेलू उड़ान सेवाओं को 25 मई को फिर से शुरू कर दिया था।

Web Title: Govt update self declaration form for flyers as covid-19 recovery improves

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे