भारत विरोधी दुष्प्रचार के आरोप में ट्विटर हैंडल पर रोक, 4 अकाउंट किए गए ब्लॉक, अब इनकी बारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2019 04:36 AM2019-08-13T04:36:31+5:302019-08-13T04:36:31+5:30

अधिकारियों ने कहा कि ट्विटर खातों के खिलाफ कार्रवाई की गयी क्योंकि वे कथित तौर पर जम्मू कश्मीर पर भारत के खिलाफ झूठा और बेबुनियाद प्रचार कर रहे थे। 

Govt tells Twitter to block accounts inciting anti India content | भारत विरोधी दुष्प्रचार के आरोप में ट्विटर हैंडल पर रोक, 4 अकाउंट किए गए ब्लॉक, अब इनकी बारी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम निजता और सुरक्षा कारणों से लोगों के व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करते।’’

जम्मू कश्मीर को लेकर कथित तौर पर भारत विरोधी दुष्प्रचार करने के लिए चार ट्विटर हैंडल्स पर सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर रोक लगा दी गयी है। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इसी तरह की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहने के लिए जल्द चार और खातों पर रोक लगाई जा सकती है।

इस बारे में ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम निजता और सुरक्षा कारणों से लोगों के व्यक्तिगत खातों पर टिप्पणी नहीं करते।’’ अधिकारियों ने कहा कि ट्विटर खातों के खिलाफ कार्रवाई की गयी क्योंकि वे कथित तौर पर जम्मू कश्मीर पर भारत के खिलाफ झूठा और बेबुनियाद प्रचार कर रहे थे। 

जिन चार अकाउंट को ब्लॉक किया गया है और जिन्हें ब्लॉक किया जाना है उनमें ये हैं शामिल

1. @kashmir787 -- Voice of Kashmir
2. @Red4Kashmir -- MadihaShakil Khan
3. @arsched -- Arshad Sharif
4. @mscully94 -- Mary Scully
5. @sageelaniii -- Syed Ali Geelani
6. @sadaf2k19
7. @RiazKha61370907
8. RiazKha723

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Govt tells Twitter to block accounts inciting anti India content

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे