पाला बिशप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का सरकार का कोई इरादा नहीं : केरल के मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:40 PM2021-09-15T22:40:10+5:302021-09-15T22:40:10+5:30

Govt has no intention of taking legal action against Pala bishop: Kerala CM | पाला बिशप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का सरकार का कोई इरादा नहीं : केरल के मुख्यमंत्री

पाला बिशप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का सरकार का कोई इरादा नहीं : केरल के मुख्यमंत्री

तिरूवनंतपुरम, 15 सितंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को कहा कि बिशप जोसेफ कल्लारनगट्ट की ‘नार्कोटिक जिहाद’ संबंधी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ राज्य सरकार का कानूनी कार्यवाही करने का कोई इरादा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में विभाजनकारी ताकतों की मौजूदगी है, ऐसे में हर किसी को सुनिश्चित करना चाहिए कि विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच भाईचारा बना रहे और साम्प्रदायिक सौहार्द्र में खलल नहीं पड़े।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि असल मकसद संवाद के साथ मुद्दों के हल करने का होना चाहिए। दरअसल, उनसे यह सवाल किया गया था कि क्या राज्य सरकार पाला डिकोसे, बिशप की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करेगी?

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिशप की ओर से यह आवश्यक स्पष्टीकरण आ चुका है कि उनकी टिप्पणी का मकसद उनके समुदाय को मादक पदार्थों की बुराई के खिलाफ आगाह करना था और धर्मों के बीच वैर पैदा करना या सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करना नहीं था।

उन्होंने यह भी कहा कि माफिया या ‘नार्कोटिक माफिया’ बखूबी ज्ञात शब्दावली है, लेकिन जब उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘नार्कोटिक्स जिहाद’ नहीं सुना है तो उनका मतलब था कि ऐसी गतिविधियों को धार्मिक रंग या पहलू नहीं दिया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt has no intention of taking legal action against Pala bishop: Kerala CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे