Kartarpur Sahib Corridor: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरीडोर

By रुस्तम राणा | Published: November 16, 2021 02:20 PM2021-11-16T14:20:51+5:302021-11-16T14:40:10+5:30

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अमित शाह ने लिखा, "इस बड़े निर्णय से भारी मात्रा में सिख श्रद्धालुओं को लाभ होगा। नरेन्द्र मोदी सरकार ने कल 17 अक्टूबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को देबारा खोलने का फैसला किया है।

govt has decided to re-open the Kartarpur Sahib Corridor from tomorrow | Kartarpur Sahib Corridor: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुलेगा करतारपुर साहिब कॉरीडोर

करतापुर साहिब कॉरिडोर

Highlightsप्रकाश उत्सव से पहले सिख श्रद्धालुओं को मिला तोहफागृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर दी जानकारी

मोदी सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को दोबारा खोलने का फैसला लिया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अमित शाह ने लिखा, "इस बड़े निर्णय से भारी मात्रा में सिख श्रद्धालुओं को लाभ होगा। नरेन्द्र मोदी सरकार ने कल 17 अक्टूबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को देबारा खोलने का फैसला किया है। यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।"

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "देश 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और मुझे विश्वास है कि मोदी सरकार के करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के फैसले से पूरे देश में और खुशी आएगी।"

करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान के कस्बे करतारपुर को पंजाब के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ा गया है। भारत से लगी सीमा से करीब चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावी नदी के किनारे स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां बाबा नानक ने अपनी जिंदगी का अंतिम समय बिताया था।  

Web Title: govt has decided to re-open the Kartarpur Sahib Corridor from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे