सरकार ने ड्रोन उद्योग के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी

By भाषा | Published: September 15, 2021 08:37 PM2021-09-15T20:37:31+5:302021-09-15T20:37:31+5:30

Govt approves PLI scheme for drone industry | सरकार ने ड्रोन उद्योग के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी

सरकार ने ड्रोन उद्योग के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 15 सितंबर केंद्र सरकार ने ड्रोन और इसके उपकरणों के लिए बुधवार को उत्पादन प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत अगले तीन वित्त वर्ष में 120 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। नागर विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “ड्रोन और ड्रोन उपकरणों के उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन उनके द्वारा किये गये मूल्यवर्धन का 20 प्रतिशत होगा।” बयान में कहा गया कि ड्रोन और ड्रोन उपकरणों की वार्षिक बिक्री से प्राप्त राजस्व से लागत मूल्य घटाकर मूल्यवर्धन प्राप्त किया जाना चाहिए।

बयान के अनुसार, केंद्र सरकार ने पीएलआई दर तीन साल तक स्थिर रखने पर सहमति जताई है जो कि ड्रोन उद्योग को विशेष तौर पर दी गई सुविधा है। केंद्र सरकार ने 25 अगस्त को उदार ड्रोन नियमावली 2021 जारी की थी जिसकी कड़ी में पीएलआई योजना लाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt approves PLI scheme for drone industry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे