महाराष्ट्र के राज्यपाल ने शिवसेना से पूछा, क्या आप सरकार बना सकते हैं?  

By रामदीप मिश्रा | Published: November 10, 2019 08:17 PM2019-11-10T20:17:49+5:302019-11-10T20:28:04+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।

Governor Bhagat Singh Koshyari today asked Shiv Sena to form the government in Maharashtra | महाराष्ट्र के राज्यपाल ने शिवसेना से पूछा, क्या आप सरकार बना सकते हैं?  

File Photo

Highlightsराज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सबसे बड़ी दूसरी पार्टी होने की वजह से सरकार बनान के लिए कहा है।  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम सरकार नहीं बनाएंगे।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच रविवार (10 नवंबर) देर शाम राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सबसे बड़ी दूसरी पार्टी होने की वजह से सरकार बनान के लिए कहा है।  

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सरकार बनाने के लिए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या आपकी पार्टी सरकार बना सकती है?

इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने रविवार को राज्यपाल से मुलाकात की, जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हम सरकार नहीं बनाएंगे। उनका कहना था कि हमारे पास नंबर नहीं, हम नहीं बना सकते सरकार महाराष्ट्र चुनावों में सहयोगी शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है। अगर शिवसेना कांग्रेस और राकांपा के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहती है तो उसे शुभकामनाएं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। वहीं, राज्य के चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिलीं। इसके अलावा राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं। प्रदेश की 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिये 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। 

मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान अब खत्म हो गई है। शिवसेना सीएम पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती थी, लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं हुई। 

Web Title: Governor Bhagat Singh Koshyari today asked Shiv Sena to form the government in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे