सरकार 5 साल चलेगी, उद्धव की अग्नि परीक्षा का वक्त नहीं आया: शरद पवार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 23, 2020 05:09 AM2020-02-23T05:09:54+5:302020-02-23T05:09:54+5:30

राज ठाकरे से अब भी संवाद पवार ने कहा, ''मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मतभेद हैं, पर मनभेद नहीं हैं. उनके साथ अच्छी बातचीत भी होती है. राजनीति में रिक्त स्थान होते हैं. तीन पार्टियों की सरकार होने की वजह से विपक्ष में वह रिक्त स्थान दिख रहा है. लेकिन, यह समय ही बताएगा कि वह रिक्त स्थान भाजपा भरेगी या मनसे.

Government will run for 5 years, time has not come for Uddhav's ordeal: Sharad Pawar | सरकार 5 साल चलेगी, उद्धव की अग्नि परीक्षा का वक्त नहीं आया: शरद पवार

सरकार 5 साल चलेगी, उद्धव की अग्नि परीक्षा का वक्त नहीं आया: शरद पवार

Highlightsमहाविकास आघाड़ी की सरकार 5 साल चलेगी और अभी उनकी अग्निपरीक्षा का वक्त नहीं आया है. पवार ने कहा, ''मैं इस सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं हूं.

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने आज विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाड़ी की सरकार 5 साल चलेगी और अभी उनकी अग्निपरीक्षा का वक्त नहीं आया है. इस वजह से उन्हें अंक देने का कोई मतलब नहीं है, पर वे सही रास्ते पर चल रहे हैंश्र एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में पवार ने कहा, ''मैं इस सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं हूं. मैंने तय किया है कि तब तक सरकार को कोई सलाह नहीं दूंगा, जब तक मुझसे किसी मुद्दे पर आधिकारिक रूप से पूछा नहीं जाएगा.

राज्य के कल्याण में अगर कोई सुझाव होते हैं, तो पार्टी के भीतर चर्चा होती है. केंद्र सरकार को लेकर कोई रुख अख्तियार करना है, तो तीनों घटक दल एक साथ मिलकर फैसला करते हैं.'' उन्होंने कहा, ''बहुत सारी बातें इस पर निर्भर होती हैं कि सरकार का नेतृत्व करनेवाला व्यक्ति कैसा है. उद्धव ठाकरे सभी को साथ लेकर चलनेवाले नेता हैं. उन्होंने तय किया है कि जो काम जिसे दिया गया है, वह वही काम करेगा. वे उसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे. अब उद्धव ठाकरे हमारे बीच रम गए हैं.''

राज ठाकरे से अब भी संवाद पवार ने कहा, ''मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मतभेद हैं, पर मनभेद नहीं हैं. उनके साथ अच्छी बातचीत भी होती है. राजनीति में रिक्त स्थान होते हैं. तीन पार्टियों की सरकार होने की वजह से विपक्ष में वह रिक्त स्थान दिख रहा है. लेकिन, यह समय ही बताएगा कि वह रिक्त स्थान भाजपा भरेगी या मनसे.

खेती पर निर्भरता छोड़ें शरद पवार ने कहा, ''राज्य में 60% लोग खेती पर निर्भर है. यह निर्भरता छोड़नी होगी. परिवार में एक व्यक्ति को ही खेती करना चाहिए. जिन देशों में खेती पर निर्भरता कम है, वहां प्रगतिशील खेती होती है.

Web Title: Government will run for 5 years, time has not come for Uddhav's ordeal: Sharad Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे