सरकार बताए कि चीन के साथ सैनिकों की वापसी लेकर हुईं वार्ताओं का कोई 'नतीजा क्यों नहीं निकला': कांग्रेस

By भाषा | Published: April 18, 2021 11:44 PM2021-04-18T23:44:48+5:302021-04-18T23:44:48+5:30

Government should tell why there was no 'result' of talks with China on withdrawal of troops: Congress | सरकार बताए कि चीन के साथ सैनिकों की वापसी लेकर हुईं वार्ताओं का कोई 'नतीजा क्यों नहीं निकला': कांग्रेस

सरकार बताए कि चीन के साथ सैनिकों की वापसी लेकर हुईं वार्ताओं का कोई 'नतीजा क्यों नहीं निकला': कांग्रेस

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल कांग्रेस ने रविवार को सरकार से स्पष्ट करने की मांग की कि पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले अन्य क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी को लेकर चीन के साथ हुई वार्ताओं का कोई ''नतीजा क्यों नहीं निकला।''

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने मीडिया में आईं उन खबरों का हवाला देते हुए सरकार से स्पष्टीकरण मांगा, जिनमें कहा गया है कि चीन ने हॉट स्प्रिंग, गोगरा और देपसांग से सैनिकों को पीछे हटाने से इनकार कर दिया है।

उन्होंने पूछा, ''रक्षा मंत्री के वादे के अनुसार विवादित इलाकों से वापसी के लिए हुईं वार्ताओं का भारत के पक्ष में कोई परिणाम क्यों नहीं निकला।''

माकन ने एक बयान में कहा, ''चीन के साथ सैन्य वार्ताएं विफल होने और हमारी क्षेत्रीय संप्रभुता के साथ समझौता होने के बाद चीन से हमारा क्षेत्र वापस हासिल करने के लिए मोदी सरकार के पास क्या योजना है? प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। ''

दोनों देशों के बीच इस महीने की शुरुआत में हुईं नए दौर की सैन्य वार्ताओं में आगे की कोई राह नजर नहीं आई।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा था कि दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले शेष हिस्सों हॉप स्प्रिंग, गोगरा और देपसांग से सैनिकों की वापसी को लेकर विस्तृत चर्चा की और संयुक्त रूप से जमीन पर स्थायित्व कायम करने, नए विवादों से बचने और शेष मुद्दों के शीघ्र निपटारे पर सहमति जतायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government should tell why there was no 'result' of talks with China on withdrawal of troops: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे