भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की मोदी सरकार ने जारी की गजट अधिसूचना

By भाषा | Published: August 17, 2018 08:53 PM2018-08-17T20:53:02+5:302018-08-17T20:53:02+5:30

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा गजट अधिसूचना के माध्यम से की जाती है और इस बार भी प्रक्रिया का पालन किया गया।

Government releases gazette notifications of Vajpayee death | भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की मोदी सरकार ने जारी की गजट अधिसूचना

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की मोदी सरकार ने जारी की गजट अधिसूचना

नई दिल्ली, 17 अगस्त: सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की गजट अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना को अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आम आदमी के लिए जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘भारत सरकार काफी दुख के साथ घोषणा करती है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन नयी दिल्ली के एम्स में 16 अगस्त 2018 को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर हो गया।’’

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि नियमों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा गजट अधिसूचना के माध्यम से की जाती है और इस बार भी प्रक्रिया का पालन किया गया। वाजपेयी का आज शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

वाजपेयी के सम्मान में सरकार ने सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। पूरे भारत में सात दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में जेल गये। युवावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े गये। आजादी के बाद 1957 में लोक सभा चुनाव जीतकर संसद पहुँचे। 

1977 में जनता पार्टी सरकार में देश के विदेश मंत्री रहे। 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने हालाँकि 13 दिनों बाद ही उनकी सरकार गिर गयी। 1998 में दोबारा पीएम बने लेकिन 13 महीनों बाद ही उन्हें पद छोड़ना पड़ा। अटल बिहारी वाजपेयी 1999 में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम बने। साल 2004 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ी लेकिन उसे हार मिली। 

साल 2005 में खराब स्वास्थ्य के कारण अटल बिहारी वाजपेयी ने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली। अपने छह दशक लम्बे राजनीतिक जीवन में अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोक सभा सांसद और दो बार राज्य सभा सांसद रहे। साल 2015 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया।
 

Web Title: Government releases gazette notifications of Vajpayee death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे