प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो को नियुक्त किया गया विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार

By सुमित राय | Published: June 4, 2020 06:38 PM2020-06-04T18:38:47+5:302020-06-04T19:21:23+5:30

भारत सरकार ने वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार के पद के लिए राजीव टोपनो की नियुक्ति को मंजूरी दी।

Government of India approves appointment of Rajeev Topno for the post of Senior Advisor to the Executive Director of World Bank in Washington D | प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो को नियुक्त किया गया विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार

राजीव टोपनो 2009 में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में शामिल हुए थे। (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो को विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।राजीव टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।

प्रधानमंत्री के निजी सचिव राजीव टोपनो को वाशिंगटन में विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के गुरुवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। राजीव टोपनो 1996 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

राजीव टोपनो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सहयोगी के रूप में कार्य किया है। उनके अगले कार्यभार पर गुरुवार को पीएम मोदी की अगुवाई वाली नियुक्ति समिति द्वारा मंजूरी दी गई। समिति ने विदेशी असाइनमेंट के लिए पांच अन्य अधिकारियों के नामों को भी मंजूरी दी।

गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव टोपनो 2009 में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में शामिल हुए थे, जब मनमोहन सिंह ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया था। उन्होंने यूपीए -2 सरकार में पीएमओ में दूरसंचार और बंदरगाहों जैसे प्रमुख विभागों को संभाला है।

2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद उन्होंने राजीव टोपनो को अपने निजी कर्मचारियों में शामिल किया और अपना निजी सचिव नियुक्त किया। कन्वेंशन के अनुसार, प्रधानमंत्री के दो निजी सचिव हैं। उनमें से एक आईएएस अधिकारी हैं और दूसरे विवेक कुमार हैं, जो भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।

वाशिंगटन के भारतीय दूतावास में आर्थिक मंत्री के रूप रवि कोटा को नियुक्त किया गया है। लीखन ठक्कर को बीजिंग के दूतावास में इकोनॉमिक काउंसलर के रूप में नियुक्त किया गया। एच अथेली को ईडी, एशियाई विकास बैंक के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी अनवर हुसैन शिक को डब्ल्यूटीओ, जेनेवा के स्थाई मिशन ऑफ इंडिया में काउंसलर नियुक्त किया गया है।

Web Title: Government of India approves appointment of Rajeev Topno for the post of Senior Advisor to the Executive Director of World Bank in Washington D

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे