सरकार ने पुलवामा हमले को लेकर आज बुलाई सभी पार्टियों की बैठक, देंगे एकजुटता का संदेश

By भाषा | Published: February 16, 2019 06:08 AM2019-02-16T06:08:34+5:302019-02-16T06:08:34+5:30

यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलायी है और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेज दिया गया है। 

Government convenes all party meeting for Pulwama attack | सरकार ने पुलवामा हमले को लेकर आज बुलाई सभी पार्टियों की बैठक, देंगे एकजुटता का संदेश

सरकार ने पुलवामा हमले को लेकर आज बुलाई सभी पार्टियों की बैठक, देंगे एकजुटता का संदेश

नयी दिल्ली, 15 फरवरीः जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए सर्वदलीय बैठक शनिवार को होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलायी है और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेज दिया गया है। 

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया। 

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस घटना के बारे में सभी पार्टियों को जानकारी देने के लिए एक बैठक बुलाई गई है ताकि पूरा देश इस मुद्दे पर एक स्वर में बात कर सके। 

Web Title: Government convenes all party meeting for Pulwama attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे