सरकार ने सेना में सैन्य अभियान एवं रणनीतिक नियोजन उपप्रमुख के नये पद के सृजन को मंजूरी दी

By भाषा | Published: December 4, 2020 12:36 AM2020-12-04T00:36:21+5:302020-12-04T00:36:21+5:30

Government approved the creation of a new post of Deputy Chief of Military Operations and Strategic Planning in the Army | सरकार ने सेना में सैन्य अभियान एवं रणनीतिक नियोजन उपप्रमुख के नये पद के सृजन को मंजूरी दी

सरकार ने सेना में सैन्य अभियान एवं रणनीतिक नियोजन उपप्रमुख के नये पद के सृजन को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्रालय ने सेना मुख्यालय में बड़े सुधार के तहत सेना में सैन्य अभियान एवं रणनीतिक नियोजन के उपप्रमुख पद के सृजन को मंजूरी दे दी। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने सूचना महानिदेशक (युद्ध) के नये पद के सृजन की भी औपचारिकताएं पूरी की हैं।

सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने सेना में सुधारों के तहत इन दोनों पदों के सृजन को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी और अब उसकी औपचारिक प्रक्रिया पूरी हुई है।

उन्होंने बताया कि उपसेना प्रमुख (रणनीति) का पद सैन्य अभियान, सैन्य खुफिया, रणनीतिक नियोजन और अभियानगत साजो-सामान से निपटने के लिए बनाया गया है। यह सेना में उपप्रमुख का तीसरा पद होगा।

सूत्रों के मुताबिक सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह पहले सेना उपप्रमुख (रणनीति) बनने वाले हैं।

सूत्रों का कहना है कि सूचना महानिदेशक (युद्ध) का नया पद भावी युद्धक्षेत्र, हाइब्रिड वारफेयर की जरूरतों एवं और सोशल मीडिया की हकीकतों को ध्यान में रखते हुए सृजित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approved the creation of a new post of Deputy Chief of Military Operations and Strategic Planning in the Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे