योगी प्रशासन को NGT ने ठहराया गोरखपुर में 500 से अधिक बच्चों की मौत का जिम्मेदार

By भाषा | Published: August 29, 2018 08:44 PM2018-08-29T20:44:49+5:302018-08-29T20:48:14+5:30

न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति एस पी वांगडी की पीठ ने कहा कि कानून की विफलता की इस संकटपूर्ण स्थिति में उसके पास नियोजन और अविलंब आधार पर कदम की तामील के लिये विश्वसनीय तंत्र बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Gorakhpur hospital child death reason administrative failure: NGT | योगी प्रशासन को NGT ने ठहराया गोरखपुर में 500 से अधिक बच्चों की मौत का जिम्मेदार

योगी प्रशासन को NGT ने ठहराया गोरखपुर में 500 से अधिक बच्चों की मौत का जिम्मेदार

नई दिल्ली, 29 अगस्त: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राप्ती नदी में प्रदूषकों के प्रवाह को रोकने के लिये पर्याप्त कदम नहीं उठाने पर उत्तर प्रदेश सरकार की खिंचाई की। अधिकरण ने कहा कि प्रशासन की विफलता की वजह से गोरखपुर में 2014 में 500 से अधिक बच्चों की मौत हुई और उसने हालात का समाधान करने के लिये निगरानी समिति के गठन की घोषणा की।

न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति एस पी वांगडी की पीठ ने कहा कि कानून की विफलता की इस संकटपूर्ण स्थिति में उसके पास नियोजन और अविलंब आधार पर कदम की तामील के लिये विश्वसनीय तंत्र बनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

हरित अधिकरण ने कहा कि अधिकारी पर्यावरण की रक्षा करने का अपना काम करने में विफल रहे हैं। पिछले चार वर्षों में उसके निर्देश के बावजूद अधिकारियों ने बेहद कम और मामूली कदम उठाए हैं।

पीठ ने कहा, ‘‘ऐसी उभरती स्थिति में अधिकारियों का एक विभाग से दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी डालना संविधान की भावना के खिलाफ है। उन्हें साथ आना है और क्षति को रोकने के लिये और पहले ही हो चुके नुकसान की भरपाई के लिये तत्काल कदम उठाने हैं। विफलता के लिये जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह बनाना है। 

जो लोग प्रभावित हैं उनके पुनर्वास की आवश्यकता है।’’ अधिकरण ने पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ प्रतिनिधि, सीपीसीबी के पूर्व सदस्य सचिव ए बी अकोलकर और उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

पीठ ने कहा, ‘‘निगरानी समिति के तकनीकी/वैज्ञानिक सदस्यों को नमूने एकत्र करना चाहिये और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला में ऐसे नमूनों का विश्लेषण करना चाहिये।’’

Web Title: Gorakhpur hospital child death reason administrative failure: NGT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे