गोरखनाथ मंदिर हमला: ISIS संगठन से संबंध, आरोपी मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ जारी, इंटरनेट से AK-47 चलाना सीखा, कई अहम खुलासे

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 30, 2022 06:46 PM2022-04-30T18:46:40+5:302022-04-30T18:52:30+5:30

गोरखनाथ मंदिर में तीन अप्रैल की शाम आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के दो आरक्षी (कांस्टेबल) घायल हो गए थे।

Gorakhnath temple attack accused Ahmad Murtaza Abbasi isis UP ATS Gmail, Twitter, Facebook & E-wallets Prashant Kumar, ADG Law & Order | गोरखनाथ मंदिर हमला: ISIS संगठन से संबंध, आरोपी मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ जारी, इंटरनेट से AK-47 चलाना सीखा, कई अहम खुलासे

आरोपी को चार अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था। (photo-ani)

Highlightsअब्बासी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) लगाया गया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं।अदालत ने अब्बासी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर घायल करने के अभियुक्त अहमद मुर्तजा अब्बासी से एटीएस ने पूछताछ की। एटीएस अभियुक्त मुर्तजा को तीन मई तक हिरासत में रखेगी।आरोपी को चार अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि श्री गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के अभियुक्त मुर्तजा अब्बासी से एटीएस ने पूछताछ की। मुर्तजा अब्बासी की विभिन्न सोशल मीडिया, बैंक खातों का लेनदेन और ऑनलाइन वॉलेट की जांच की।

आतंकी संगठनों के कट्टरपंथी प्रचारकों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों से प्रभावित था। मुर्तजा ने करीब साढ़े आठ लाख भारतीय रुपए यूरोप और अमेरिका में ISIS संगठन के समर्थकों के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों के लिए भेजे थे।

इसने इंटरनेट के माध्यम से AK-47, M4 कार्बाइन, मिसाइल टेक्नोलॉजी के बारे में देखा और पढ़ा गया और इसी से इसने एयर पिस्तौल चलाना सीखा। इसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों का हथियार छीनकर बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी।

नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ गोरक्षनाथ मंदिर में हमले के मामले में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, ‘‘हमारी ओर से कुछ भी लंबित नहीं है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए जांच अपने हाथ में लेगी, उन्होंने कहा, ‘‘यह उन पर (एनआईए) निर्भर है कि वह जांच अपने हाथ में लें। हमारी ओर से कुछ भी लंबित नहीं है। एनआईए को इस संबंध में निर्णय लेना है।’’

Web Title: Gorakhnath temple attack accused Ahmad Murtaza Abbasi isis UP ATS Gmail, Twitter, Facebook & E-wallets Prashant Kumar, ADG Law & Order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे