गोपीनाथ मुंडे ने भाजपा को दलितों और वंचित तबकों तक पहुंचाया : नड्डा

By भाषा | Published: June 3, 2021 10:47 PM2021-06-03T22:47:23+5:302021-06-03T22:47:23+5:30

Gopinath Munde took BJP to Dalits and marginalized sections: Nadda | गोपीनाथ मुंडे ने भाजपा को दलितों और वंचित तबकों तक पहुंचाया : नड्डा

गोपीनाथ मुंडे ने भाजपा को दलितों और वंचित तबकों तक पहुंचाया : नड्डा

औरंगाबाद तीन जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को पार्टी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की सातवीं पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में एक विशेष डाक कवर का अनावरण किया।

नड्डा ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुंडे ही वह नेता थे जिन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा को आम जनता तक ले जाने की मुहिम की आधारशिला रखी।

मुंडे 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ गोपीनाथ मुंडे ने पार्टी को दलितों और राज्य के वंचित तबकों तक ले जाने की नींव रखी, इसीलिए महाराष्ट्र में भाजपा आज सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। मैं जब कभी भी उन्हें संसद परिसर में देखता था, उनके आस-पास लोगों का जमावड़ा लगा होता था।’’

इस अवसर पर पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मुंडे के साथ अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘‘ आज देश के विभिन्न राज्यों की सरकार गरीबों को सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है। लेकिन मुंडे ने 1995 में ही सत्ता में आने पर महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत की थी। ’’

दिवंगत नेता की बेटी पंकजा मुंडे ने लोगों से डाक कवर खरीदने की अपील भी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gopinath Munde took BJP to Dalits and marginalized sections: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे