गोपालगंजः हुजूर, पहली गलती है माफ कर दीजिए, राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव कोर्ट में लगे गिड़गिड़ाने

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2023 08:04 PM2023-06-02T20:04:32+5:302023-06-02T20:05:53+5:30

बिहार के गोपालगंज का मामला है। सीजेएम मानवेंद्र मिश्र की अदालत में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में साधु यादव कोर्ट में पेश हुए थे।

Gopalganj Sir forgive me for first mistake RJD chief Lalu Yadav brother-in-law Sadhu Yadav begged in court bihar police | गोपालगंजः हुजूर, पहली गलती है माफ कर दीजिए, राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव कोर्ट में लगे गिड़गिड़ाने

कोर्ट ने जेल की सजा देने के बजाय एक हजार का अर्थदंड दिया।

Highlightsसाधु यादव को कड़ी सजा देने की गुहार कोर्ट से लगाई थी।साधु यादव गिड़गिड़ा रहे थे। कोर्ट पर इसका असर हुआ।कोर्ट ने जेल की सजा देने के बजाय एक हजार का अर्थदंड दिया।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले पूर्व सांसद साधु यादव आज गोपालगंज के कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगे। कहा- हुजूर, पहली गलती है माफ कर दीजिए। कई बीमारी से परेशान हूं। अभी भी दोनों आंख का ऑपरेशन कराए हैं। अब ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।

दरअसल, सीजेएम मानवेंद्र मिश्र की अदालत में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में साधु यादव कोर्ट में पेश हुए थे। सरकार की तरफ से पेश वकील ने साधु यादव को कड़ी सजा देने की गुहार कोर्ट से लगाई थी। लेकिन साधु यादव गिड़गिड़ा रहे थे। वैसे कोर्ट पर इसका असर हुआ। कोर्ट ने उन्हें जेल की सजा देने के बजाय एक हजार का अर्थदंड दिया।

लेकिन इस शर्त पर कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। कोर्ट ने कहा कि जुर्माना नहीं भरने पर साधु यादव को 6 महीने के जेल की सजा भुगतनी होगी। इससे साधु यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। राशि जमा करने के बाद कोर्ट ने साधु यादव को इस केस से मुक्त कर दिया। बता दें कि साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था।

साधु यादव बसपा के प्रत्याशी थे। 16 अक्टूबर 2020 को नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टर ऑफिस में साधु यादव अपने 300 से 400 समर्थकों के साथ बिना अनुमति लिए पहुंच गए थे। इसी मामले को लेकर गोपालगंज के तत्कालीन अंचल अधिकारी विजय कुमार सिंह ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का केस नगर थाने में दर्ज कराया था।

Web Title: Gopalganj Sir forgive me for first mistake RJD chief Lalu Yadav brother-in-law Sadhu Yadav begged in court bihar police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे