यूट्यूब और जीमेल सहित गूगल के कई ऐप हुए डाउन, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #googledown, #YouTubeDOWN

By स्वाति सिंह | Published: December 14, 2020 05:31 PM2020-12-14T17:31:56+5:302020-12-14T18:18:14+5:30

सोमवार शाम अचानक यूट्यूब और जीमेल सहित गूगल सहित कई ऐप ने डाउन हो गए। इसके बाद ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने गूगल के ऐप्स डाउन होने की शिकायत ट्वीट की है।

Google, YouTube, and Gmail down: Users facing issues accessing Google services including Gmail and YouTube | यूट्यूब और जीमेल सहित गूगल के कई ऐप हुए डाउन, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #googledown, #YouTubeDOWN

भारत में सिर्फ यूट्यूब और जीमेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे।

Highlightsजीमेल, यूट्यूब और गूगल सहित कुछ सर्च इंजन अचानक सोमवार को डाउन हो गए।बहुत से लोगों ने बार-बार यूट्यूब को लैपटॉप और मोबाइल पर ओपन करने की कोशिश की।

जीमेल, यूट्यूब और गूगल सहित कुछ सर्च इंजन अचानक सोमवार को डाउन हो गए। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई।डॉवेटेक्टर आउटेज की पुष्टि करता है। बहुत से लोगों ने बार-बार यूट्यूब को लैपटॉप और मोबाइल पर ओपन करने की कोशिश की। इसके बाद ट्विटर पर गूगल डाउन ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने गूगल के ऐप्स डाउन होने की शिकायत ट्वीट की है।

आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यूट्यूब और जीमेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे। लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।


टीम यू-ट्यूब नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, 'हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं - हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है। जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे।'

 

Web Title: Google, YouTube, and Gmail down: Users facing issues accessing Google services including Gmail and YouTube

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे