Coronavirus: कोरोना से जंग के लिए गूगल ने अपने डूडल के जरिए दिए खास टिप्स , आप भी जानें इस महामारी से कैसे बचे

By प्रिया कुमारी | Published: April 3, 2020 10:15 AM2020-04-03T10:15:23+5:302020-04-03T10:53:25+5:30

Coronavirus: गूगल ने एक खास तरीके का डूडल बनाकर संदेश दिया है। गूगल ने हर शब्द को बहुत ही क्रियेटिवीटी के साथ बनाया है। हर किसी में घर में रहते हुए कुछ न कुछ करने की बात कही जा रही है।

Google spread this message through Doodle to fight Corona | Coronavirus: कोरोना से जंग के लिए गूगल ने अपने डूडल के जरिए दिए खास टिप्स , आप भी जानें इस महामारी से कैसे बचे

कोरोना से जंग लड़ने के लिए गूगल ने डूडल के जरिए दिया ये संदेश (Photo-social media)

Highlightsकोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल ने डूडल बनाकर इस वायरस से बचने का तरीका बताया है।गूगल के हर शब्द को बहुत ही क्रियेटिवीटी के साथ बनाया है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल ने भी डूडल बनाकर इस वायरस से बचने का तरीका बताया है। गूगल ने एक खास तरीके का डूडल बनाकर देश ही नहीं,बल्कि पूरी दुनिया को ये संदेश दिया है कि आप घर पर रह कर कैसे इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। अपनों के साथ समय बिता सकते हैं। घर पर रह कर आप वो सारे काम कर सकते हैं जिसे करने के लिए आप अक्सर समय का बहाना बनाकर नहीं करते थे। गूगल का ये डूडल काफी शानदार है।  

गूगल ने हर शब्द को बहुत ही क्रियेटिवीटी के साथ बनाया है। हर किसी में कुछ न कुछ करने की बात कही जा रही है, आप घर पर रहकर किताब पढ़ सकते हैं। जिम कर सकते हैं, अपनों से ढेर सारी बातें कर सकते हैं। अपना मन पसंद काम आप कर सकते हैं। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने में गूगल अपने डूडल के जरिए लोगों को ये संदेश दिया है। बता दें गूगल अक्सर किसी खास दिन पर अपने डूडल बदलते रहता है। लेकिन शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि गूगल ने किसी महामारी पर अपना डूडल तैयार किया है। 

कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में विकराल रूप ले चुके इस बीमारी से अबतक 72 की मौत हो चुकी है। सरकार इस बचाव में हर संभव प्रयास कर रही है। देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है। 

English summary :
STAY HOME, SAVE LIVES, Help stop coronavirus Google Doodle Today: Corona outbreak, Google has also shown the way to avoid this virus by making google doodles today. Google has made a special way to doodle, not only in the country, but has sent this message to the whole world that how can you stay safe from this disease by staying at home.


Web Title: Google spread this message through Doodle to fight Corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे