ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, गेहूं लदे नौ मालवाहक डिब्बे नदी में गिरे

By भाषा | Published: September 14, 2021 03:34 PM2021-09-14T15:34:42+5:302021-09-14T15:34:42+5:30

Goods train derails in Odisha, nine wagons carrying wheat fall into river | ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, गेहूं लदे नौ मालवाहक डिब्बे नदी में गिरे

ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, गेहूं लदे नौ मालवाहक डिब्बे नदी में गिरे

भुवनेश्वर, 14 सितंबर पूर्व तट रेलवे के अंगुल-तालचर रोड मार्ग पर एक मालगाड़ी के कम से कम नौ मालवाहक डिब्बे सोमवार देर रात पटरी से उतर गए और नदी में गिर गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि गेहूं से लदे डिब्बे कल देर रात करीब ढाई बजे नदी में गिर गए। उन्होंने बताया कि हालांकि लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों के सुरक्षित होने की जानकारी है क्योंकि इंजन पटरी पर रहा।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के क्षेत्र से हुई भारी बारिश के कारण नंदीरा नदी पर बने पुल पर यह हादसा होने का संदेह है। यह हादसा उस समय हुआ, जब मालगाड़ी फिरोजपुर से खुर्दा रोड जा रही थी।

तालचर में पिछले दो दिनों के दौरान 394 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पूर्व तट रेलवे ने 12 ट्रेनें रद्द कर दीं, आठ के मार्ग बदल दिए और कई अन्य को गंतव्य से पहले ही रोक दिया। संबलपुर और खुर्दा रोड से दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी मरम्मत कार्य की समीक्षा कर रहे हैं।

ईसीओआर के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, (मालगाड़ी के)पटरी से उतरने का कारण … अचानक बाढ़ प्रतीत होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goods train derails in Odisha, nine wagons carrying wheat fall into river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे