जवानों को खुशखबरी, सेवाकाल में दिव्यांग हुए सैन्यकर्मी इनकम टैक्स से बाहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2019 04:08 PM2019-12-03T16:08:49+5:302019-12-03T16:08:49+5:30

सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि रक्षा मंत्रालय ने दिव्यांग पेंशन के बारे में वित्त मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा था। इस बारे में वित्त मंत्रालय के केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड की ओर से स्पष्टीकरण मंत्रालय को मिल गया है।

Good news to jawans, no income tax to military personnel who were disabled during their service | जवानों को खुशखबरी, सेवाकाल में दिव्यांग हुए सैन्यकर्मी इनकम टैक्स से बाहर

वित्त मंत्रालय के केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड की ओर से स्पष्टीकरण मंत्रालय को मिल गया है।

Highlightsदिव्यांग पेंशन में आयकर से छूट का सवाल है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह राहत उन्हीं सैन्यकर्मियों को मिलेगी जो सेवा के दौरान अक्षम हुये हों।सिंह ने कहा कि सरकार सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के हितों की रक्षा के लिये हरसंभव उपाय कर रही है। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि दिव्यांग पेंशन में आयकर से राहत उन्हीं सैन्यकर्मियों को मिलेगी जो सेवाकाल के दौरान ही अक्षमता के शिकार हुये हों।

सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि रक्षा मंत्रालय ने दिव्यांग पेंशन के बारे में वित्त मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा था। इस बारे में वित्त मंत्रालय के केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड की ओर से स्पष्टीकरण मंत्रालय को मिल गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक दिव्यांग पेंशन में आयकर से छूट का सवाल है तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह राहत उन्हीं सैन्यकर्मियों को मिलेगी जो सेवा के दौरान अक्षम हुये हों।’’ इससे जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में सिंह ने कहा कि सरकार सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के हितों की रक्षा के लिये हरसंभव उपाय कर रही है। 

भरोसा है कि कॉर्पोरेट सेक्टर पूर्व सैनिकों के लिये खुले दिल से योगदान करेगा : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि कॉर्पोरेट सेक्टर और धनाढ्य लोग पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के कोष में “खुले दिल से योगदान” देंगे।

सात दिसंबर को यहां सशस्त्र झंडा दिवस से पूर्व एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उदारतापूर्वक ‘भारत के वीर’ कोष के लिये धन दिया है और जब उन्होंने गृह मंत्री का पद छोड़ा था तब इसमें करीब 300 करोड़ रुपये थे।

सिंह ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध नहीं कर रहा, बल्कि मुझे भरोसा है कि जब राष्ट्रीय गर्व की बात आएगी तो आप (कॉर्पोरेट क्षेत्र) अच्छा-खासा योगदान देंगे।” कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने कल्याणकारी गतिविधियों के लिये डीईएसडब्ल्यू फंड में मौके पर ही योगदान दिया।

Web Title: Good news to jawans, no income tax to military personnel who were disabled during their service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे