CRPF जवान और उप-अधिकारियों को खुशखबरी, सरकार कैडर समीक्षा करेगी, 2.37 लाख कर्मी होंगे लाभान्वित

By भाषा | Published: September 17, 2019 08:05 PM2019-09-17T20:05:29+5:302019-09-17T20:05:29+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से संबंधित कैडर समीक्षा को हरी झंडी दिखा दी है और बल में नए पदों को मंजूरी प्रदान कर दी है। सीआरपीएफ देश का अग्रणी अर्धसैनिक बल है जो कश्मीर घाटी में आतंकवाद रोधी और नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी रोधी अभियानों सहित अनेक तरह के दायित्व निभाता है।

Good news to CRPF jawans and sub-officers, government cadre will review, 2.37 lakh personnel will be benefited | CRPF जवान और उप-अधिकारियों को खुशखबरी, सरकार कैडर समीक्षा करेगी, 2.37 लाख कर्मी होंगे लाभान्वित

बल में तीन लाख से अधिक कर्मचारी हैं। 

Highlightsपहली कैडर समीक्षा कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक रैंक तक ग्रुप-बी और सी के लगभग 2.37 कर्मियों के चेहरों पर खुशी लाएगी।सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में ब्रिटिश शासन के तहत क्राउन रेप्रज़ेन्टटिव्स पुलिस के रूप में हुई थी।

सरकार ने 2.37 लाख सुरक्षाकर्मियों को फायदा पहुंचाने के लिए जवान और उप-अधिकारी रैंक के सीआरपीएफ कर्मियों की पहली कैडर समीक्षा की : सीआरपीएफ। भाषा नेत्रपाल उमा उमा

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के 2.37 लाख जवान और उप-अधिकारी सरकार द्वारा की जाने वाली अब तक की पहली कैडर समीक्षा से ‘‘लाभान्वित’’ होंगे। मंगलवार को जारी एक आदेश में यह बात कही गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से संबंधित कैडर समीक्षा को हरी झंडी दिखा दी है और बल में नए पदों को मंजूरी प्रदान कर दी है। सीआरपीएफ देश का अग्रणी अर्धसैनिक बल है जो कश्मीर घाटी में आतंकवाद रोधी और नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी रोधी अभियानों सहित अनेक तरह के दायित्व निभाता है।

बल ने एक बयान में कहा, ‘‘बल के सामान्य दायित्व कर्मियों की पहली कैडर समीक्षा कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक रैंक तक ग्रुप-बी और सी के लगभग 2.37 कर्मियों के चेहरों पर खुशी लाएगी।’’ इसने कहा कि इन कर्मियों के लिए इस पुनर्गठन प्रक्रिया का मतलब करियर में तेजी से आगे बढ़ने का है।

सीआरपीएफ की स्थापना 1939 में ब्रिटिश शासन के तहत क्राउन रेप्रज़ेन्टटिव्स पुलिस के रूप में हुई थी। 1949 में इसका नाम बदलकर सीआरपीएफ कर दिया गया। बल में तीन लाख से अधिक कर्मचारी हैं। 

Web Title: Good news to CRPF jawans and sub-officers, government cadre will review, 2.37 lakh personnel will be benefited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे