गुड न्यूज! दिल्ली ने काबू किया कोरोना का कहर, परीक्षणों का आंकड़ा 7.47 लाख तक पहुंचा, केस में 2.1% की गिरावट

By हरीश गुप्ता | Published: July 13, 2020 06:50 AM2020-07-13T06:50:29+5:302020-07-13T07:17:29+5:30

पिछले एक पखवाड़े के दौरान पूरे देश में जबकि पॉजिटिव मामलों की दर 6.2% से बढ़कर 7.3% (29 जून को 7.13 लाख मामले, 12 जुलाई को 8.49 लाख मामले) हो गई तो वहीं इस दौरान दिल्ली में मामलों में 2.1% की गिरावट देखी गई.

Good News! Delhi controls Corona's havoc, test figures reach 7.47 lakh, 2.1% drop in cases | गुड न्यूज! दिल्ली ने काबू किया कोरोना का कहर, परीक्षणों का आंकड़ा 7.47 लाख तक पहुंचा, केस में 2.1% की गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों बड़े पैमाने पर परीक्षण किए.

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल सरकार, गृहमंत्री अमित शाह और राजधानी की तीनों भाजपाशासित नगर निगमों के संयुक्त प्रयासों की तारीफ की थी. 29 जून को 65 और 5 जुलाई को 71 मौत के बाद यह आंकड़ा गिरकर 34 पर आ गया है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना पॉजिटिव का एक दिन का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर (28637) तक पहुंचने के बीच राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कहर पर अंकुश के शुभ संकेत मिले हैं. पिछले पखवाड़े के आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि दिल्ली कहर पर काबू पाने की दिशा में बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल सरकार, गृहमंत्री अमित शाह और राजधानी की तीनों भाजपाशासित नगर निगमों के संयुक्त प्रयासों की तारीफ की थी. उन्होंने तो दिल्ली मॉडल अपनाने तक की बात कर डाली थी.

पिछले एक पखवाड़े के दौरान पूरे देश में जबकि पॉजिटिव मामलों की दर 6.2% से बढ़कर 7.3% (29 जून को 7.13 लाख मामले, 12 जुलाई को 8.49 लाख मामले) हो गई तो वहीं इस दौरान दिल्ली में मामलों में 2.1% की गिरावट देखी गई. पॉजिटिव मामले 16.7% से गिरकर 14.6% हो गए. दिल्ली ने इस दौरान बड़े पैमाने पर परीक्षण किए.

परीक्षणों का आंकड़ा 4.98 लाख से 7.47 लाख तक पहुंच गया. इसके बावजूद दिल्ली में कोविड-19 प्रभावितों की दैनिक संख्या 29 जून के 2084 से घटकर 12 जुलाई को 1781 हो गई. इसी तरह देश में जबकि कोविड-19 से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, दिल्ली में यह काबू में आता दिख रहा है. 29 जून को 65 और 5 जुलाई को 71 मौत के बाद यह आंकड़ा गिरकर 34 पर आ गया है.

यह तब जबकि देश में कोविड-19 से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 29 जून के 418 से बढ़कर 12 जुलाई को 551 तक पहुंच चुकी थी. एक ओर जबकि एक के बाद एक कई राज्य दोबारा लॉकडाउन की तरफ लौट रहे हैं, दिल्ली में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 से बढ़कर 633 हो चुकी है. यानी कि 175 का इजाफा. इस बीच भारत प्रतिदिन 3 लाख परीक्षण कर रहा है और आज तक कुल परीक्षण का आंकड़ा 1.15 करोड़ के पार जा चुका है.

दिल्ली में तेजी से सुधरते हालात

29 जून, 5 जुलाई और 12 जुलाई की तारीखों पर क्रमश: परीक्षणों में इजाफा 4.98 लाख, 6.20 लाख, 7.47 लाख हुआ है। वहीं, पॉजिटिव मामलों में गिरावट 16.70%,  15.70%,  14.60% प्रतिदिन मौत 65 71 34

(स्रोत: कोविड इंडिया अपडेट्स)

Web Title: Good News! Delhi controls Corona's havoc, test figures reach 7.47 lakh, 2.1% drop in cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे