अच्छी अर्थव्यव्यवस्था एक तय दिशा में चलती है, लेकिन मोदी सरकार इसके विपरीत दिशा में जा रही है: चिदंबरम

By भाषा | Published: October 15, 2019 07:23 PM2019-10-15T19:23:26+5:302019-10-15T19:23:26+5:30

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को दिल से बधाई। हम कांग्रेस के घोषणापत्र में उनके योगदान को बहुत आभार के साथ याद करते हैं।’’

Good economy runs in a fixed direction, but Modi government is going in the opposite direction: Chidambaram | अच्छी अर्थव्यव्यवस्था एक तय दिशा में चलती है, लेकिन मोदी सरकार इसके विपरीत दिशा में जा रही है: चिदंबरम

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया।

Highlightsचिदंबरम ने कहा, ‘‘बनर्जी ने जो कल कहा और ब्राउन यूनिवर्सिटी में रघुराम राजन ने जो कहा, उसे सूनिए।बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अच्छी अर्थव्यवस्था एक तय दिशा में आगे बढ़ती है, लेकिन मोदी सरकार इसे दूसरी दिशा में ले जा रही है।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘‘नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को दिल से बधाई। हम कांग्रेस के घोषणापत्र में उनके योगदान को बहुत आभार के साथ याद करते हैं।’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘बनर्जी ने जो कल कहा और ब्राउन यूनिवर्सिटी में रघुराम राजन ने जो कहा, उसे सूनिए। अच्छी अर्थव्यव्यवस्था एक तय दिशा में चलती है, लेकिन मोदी सरकार इसके विपरीत दिशा में जा रही है।’’ बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है।

दूसरी तरफ, राजन ने कथित तौर पर कहा कि बहुसंख्यकवाद निश्चित तौर पर चुनाव में जीत दिला सकता है, लेकिन यह भारत को एक अंधकार और अनिश्चित मार्ग पर ले रहा है। 

Web Title: Good economy runs in a fixed direction, but Modi government is going in the opposite direction: Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे