सोना तस्करी मामला: शिवशंकर की हिरासत 12 नवंबर तक बढ़ाई गई

By भाषा | Published: November 11, 2020 02:28 PM2020-11-11T14:28:42+5:302020-11-11T14:28:42+5:30

Gold smuggling case: Shivshankar's custody extended till 12 November | सोना तस्करी मामला: शिवशंकर की हिरासत 12 नवंबर तक बढ़ाई गई

सोना तस्करी मामला: शिवशंकर की हिरासत 12 नवंबर तक बढ़ाई गई

कोच्चि, 11 नवंबर केरल सोना तस्करी मामले में कथित तौर पर धन शोधन के संबंध में गिरफ्तार किये गए एम शिवशंकर की ईडी की हिरासत को यहां स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया।

शिवशंकर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यहां पीएमएलए विशेष अदालत में आवेदन दायर कर शिवशंकर की एक और दिन की हिरासत मांगी थी।

याचिका को संज्ञान में लेते हुए अदालत ने पूर्व आईएएस अधिकारी की ईडी हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी।

गत सप्ताह, अदालत ने शिवशंकर की हिरासत छह दिन के लिए बढ़ाई थी ताकि उनके और मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश के बीच संपर्क की जांच की जा सके।

शिवशंकर को एजेंसी ने 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

सोना तस्करी मामले में ईडी ने शिवशंकर पर कई मामले दर्ज किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold smuggling case: Shivshankar's custody extended till 12 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे