ब्रिटेन अदालत से राहत मिलने पर विजय माल्या ने किया ट्वीट 'गॉड इज ग्रेट'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 3, 2019 09:07 AM2019-07-03T09:07:07+5:302019-07-03T09:07:07+5:30

माल्या ने कहा, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ये आरोप असत्य हैं। गढ़े गए हैं और इनका कोई आधार नहीं हैं।मेरा मानना है कि मेरी बात सही ठहरायी गयी है।

God is great tweets Vijay Mallya after court lets him appeal extradition order | ब्रिटेन अदालत से राहत मिलने पर विजय माल्या ने किया ट्वीट 'गॉड इज ग्रेट'

फाइल फोटो

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन उच्च न्यायालय द्वारा उनको अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति देने के फैसले के बाद एक ट्वीट कर कहा कि गॉड इज ग्रेट (भगवना महान हैं)। न्याय हुआ। आगे उन्होंने कहा कि ‘उनकी बात सही ठहरायी गयी है।’ 

बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख ने लंदन में रॉयल कोर्ट आफ जस्टिस के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वह हमेशा कहते रहे हैं कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं। माल्या ने साथ ही भारतीय बैंकों का बकाया राशि चुकाने की अपनी पेशकश को दोहराया। 

माल्या ने कहा, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ये आरोप असत्य हैं। गढ़े गए हैं और इनका कोई आधार नहीं हैं।मेरा मानना है कि मेरी बात सही ठहरायी गयी है। उन्होंने कहा, मैं अब भी चाहता हूं कि बैंक अपना पूरा पैसा ले लें, उनको जो करना है करें, मुझे शांति से रहने दें।

माल्या को भारत में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है। माल्या भारतीय बैंकों के साथ 9,000 करोड़ रुपये के बकाए में धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग करने के आरोप में वांछित है।

Web Title: God is great tweets Vijay Mallya after court lets him appeal extradition order

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे