भीषण गर्मी से भगवान भी हैं परेशान, गया में गणेश की प्रतिमा से निकल रहा है पसीना

By एस पी सिन्हा | Published: June 7, 2019 04:34 AM2019-06-07T04:34:31+5:302019-06-07T04:34:31+5:30

गया जिले के रामशिला पहाड के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाडी में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना बह रहा है.

God is also troubled by the heat, the sweat is coming out of Ganesha's statue in Gaya. | भीषण गर्मी से भगवान भी हैं परेशान, गया में गणेश की प्रतिमा से निकल रहा है पसीना

भीषण गर्मी से भगवान भी हैं परेशान, गया में गणेश की प्रतिमा से निकल रहा है पसीना

Highlightsइन दिनों गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का पारा 45 डिग्री पार कर गया हैमंदिर के पुजारी का दावा है कि इस भीषण गर्मी से भगवान भी परेशान हैं. 

बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से आम लोग तो परेशान हैं हीं, अब भगवान को भी गर्मी सताने लगी है. गया जिले के रामशिला पहाड के तलहटी में बना रामशिला ठाकुरबाडी में स्थित भगवान गणेश की प्रतिमा से पसीना बह रहा है. ऐसे में अब मंदिर के पुजारी का दावा है कि इस भीषण गर्मी से भगवान भी परेशान हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें चंदन का लेप लगाया गया है और पंखे लगाए गए हैं, ताकि उन्हें गर्मी ना लगे. उनके वस्त्र को भी गर्मी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह मंदिर भगवान राम से जुड़ा है और गया में होने वाले विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में दूसरे दिन का पिंडदान यहीं किया जाता है. मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम गया में पिंडदान करने इसी जगह आए थे. इसलिए इस जगह पर रामशिला पहाड, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर मौजूद है.

वहीं, इस चौंकाने वाली घटना के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. इस मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा मूंगा पत्थर से बनी है और मूंगा पत्थर की प्रवृत्ति गर्म होती है, जिससे अधिक गर्मी पड़ने पर इस पत्थर से अपने आप ही पानी निकलता है. यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि पिछले कई सालों से इस मंदिर में ऐसा ही होता आ रहा है. इसलिए जब भी अधिक गर्मी होती है. इस पत्थर से पानी निकलने लगता है. इस मंदिर के गणेश प्रतिमा से पसीना निकलता कोई नई बात नहीं है क्योंकि इससे पहले भी इस मूर्ति से पसीना निकल चुका है.
 
यहां बता दें कि इन दिनों गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का पारा 45 डिग्री पार कर गया है और इस तरह पड़ रही प्रचंड गर्मी में भगवान भी परेशान हैं. लोगों की आस्था जुडे होने के कारण लोगों का मानना है कि भगवान को गर्मी लग रही इसीलिए उन्हें पसीना आ रहा है. बताया जाता है कि यह मंदिर टेकारी महाराज गोपाल शरण ने बनवाया है. यहां पर विशाल मूंगे की मूर्ति स्थापित है. यह मंदिर पूरे भारतवर्ष में अद्वितीय है. इस मंदिर में गणेश जी की सूंड दाई तरफ है, इसलिए ये सिद्धि विनायक गणेश जी के नाम से जाने जाते हैं.

Web Title: God is also troubled by the heat, the sweat is coming out of Ganesha's statue in Gaya.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार