गोवा के उप सीएम होंगे चंद्रकांत कावलेकर, चार नव-नियुक्त मंत्रियों को विभाग आवंटित

By भाषा | Published: July 15, 2019 08:45 PM2019-07-15T20:45:25+5:302019-07-15T20:45:25+5:30

पिछले हफ्ते कांग्रेस से सत्ताधारी दल में आने वाले तीन विधायक भी शामिल हैं। यहां जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर को नगर एवं ग्राम्य नियोजन, कृषि, अभिलेख एवं पुरातत्व और कारखानों व ब्वॉयलर विभाग आवंटित किया गया है।

Goa's Deputy CM will be Chandrakant Kawaler, allocation to four newly-appointed ministers | गोवा के उप सीएम होंगे चंद्रकांत कावलेकर, चार नव-नियुक्त मंत्रियों को विभाग आवंटित

मुख्यमंत्री सावंत के पास गृह, वित्त, खनन और शिक्षा विभाग बरकरार रहेंगे।

Highlightsमंत्रिमंडल में एक मात्र महिला मंत्री जेनिफर मोन्सेरात्ते को राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी एवं श्रम व रोजगार विभाग दिया गया है।फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज को जल संसाधन, मत्स्य एवं विधि माप विद्या विभाग सौंपा गया है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार अपराह्न उन चार मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया जिन्हें पिछले हफ्ते राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

इनमें पिछले हफ्ते कांग्रेस से सत्ताधारी दल में आने वाले तीन विधायक भी शामिल हैं। यहां जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर को नगर एवं ग्राम्य नियोजन, कृषि, अभिलेख एवं पुरातत्व और कारखानों व ब्वॉयलर विभाग आवंटित किया गया है।

मंत्रिमंडल में एक मात्र महिला मंत्री जेनिफर मोन्सेरात्ते को राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी एवं श्रम व रोजगार विभाग दिया गया है। फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज को जल संसाधन, मत्स्य एवं विधि माप विद्या विभाग सौंपा गया है। यह तीनों उन 10 कांग्रेसी विधायकों में शामिल थे जिन्होंने बुधवार को भाजपा का दामन थामा था।

भाजपा विधायक और विधानसभा के पूर्वउपाध्यक्ष माइकल लोबो को कचरा प्रबंधन, विज्ञान एवं तकनीक, बंदरगाह एवं ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री सावंत के पास गृह, वित्त, खनन और शिक्षा विभाग बरकरार रहेंगे। एक अन्य बदलाव में विधि और न्यायापालिका की जिम्मेदारी विश्वजीत राणे से लेकर नीलेश कबराल को सौंपी गई है। 

Web Title: Goa's Deputy CM will be Chandrakant Kawaler, allocation to four newly-appointed ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे