गोएयर के विमान के पीएंडडब्ल्यू इंजन में खराबी आई, अहमदाबाद वापस लौटा

By भाषा | Published: February 6, 2019 09:50 PM2019-02-06T21:50:08+5:302019-02-06T21:50:08+5:30

सूत्र ने बताया कि इस विमान को उड़ान के बीच में कंपन महसूस हुआ जिसके बाद इसे वापस अहमदाबाद आना पड़ा।

GoAir's plane's P & W engine deteriorated, returns to Ahmedabad | गोएयर के विमान के पीएंडडब्ल्यू इंजन में खराबी आई, अहमदाबाद वापस लौटा

गोएयर के विमान के पीएंडडब्ल्यू इंजन में खराबी आई, अहमदाबाद वापस लौटा

कोलकाता जा रहे गोएयर के विमान के ‘प्रैट एंड व्हिटनी’ इंजन में बुधवार को कुछ खराबी आने के बाद विमान को अहमदाबाद लौटना पड़ा। 

एक सूत्र के मुताबिक, यह पीएंडडब्ल्यू इंजन संचालित ए 320 नियो विमान में समस्या का एक नया मामला है। ऐसे विमानों में दिक्कतें आ रही हैं और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस समस्यों को दूर करने के लिए विभिन्न निर्देश जारी किए हैं। 

सूत्र ने बताया कि इस विमान को उड़ान के बीच में कंपन महसूस हुआ जिसके बाद इसे वापस अहमदाबाद आना पड़ा।

पीएंडडब्ल्यू ने बयान में कहा कि उसने ए 320 नियो अहमदाबाद-कोलकाता उड़ान में आई दिक्कत को दूर करने के लिए गोएयर के साथ मिलकर काम कर रही है। 

गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के संदेह की वजह से उड़ान को वापस लौटना पड़ा। विमान सामान्य तरीके से उतरा। उसके बाद यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। 

प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन यात्रियों और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के उच्च मानकों के लिए प्रतिबद्ध है। 

Web Title: GoAir's plane's P & W engine deteriorated, returns to Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Flightफ्लाइट