GoAir ने सीनियर पायलट को बर्खास्त किया, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट का मामला

By विनीत कुमार | Published: January 10, 2021 07:53 AM2021-01-10T07:53:03+5:302021-01-10T08:04:50+5:30

भारतीय एयरलाइन कंपनी गोएयर ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के लिए अपने एक सीनियर पायलट को बर्खास्त किया है। पायलट ने ये ट्वीट 7 जनवरी को किए थे।

GoAir sacks senior pilot for tweeting againts PM Narendra Modi | GoAir ने सीनियर पायलट को बर्खास्त किया, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट का मामला

GoAir ने सीनियर पायलट को नौकरी से निकाला (फाइल फोटो)

Highlightsपायलट ने 7 जनवरी को किए थे पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट, बाद में डिलीट कियापायलट ने ट्वीट डिलीट करने के बाद माफी भी मांगी थी और उसे अपनी निजी राय बताया थाGoAir ने शनिवार को अपनी कंपनी पॉलिसी का हवाला देते हुए पायलट को बर्खास्त करने का फरमान सुनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के खिलाफ एयरलाइन कंपनी गोएयर ने अपने एक सीनियर पायलट को बर्खास्त कर दिया है। पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट किया था।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, 'गोएयर ने तत्काल प्रभाव से पायलट की सेवा समाप्त कर दी है।'
 
प्रवक्ता के अनुसार, 'गोएयर ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है और ये जरूरी है कि सभी कर्मचारी कंपनी की नीतियों और नियमों का पालन करें। इसमें सोशल मीडिया पर किया जाने वाला व्यवहार भी शामिल है। एयरलाइन किसी कर्मचारी द्वारा व्यक्त किए गए विचार से खुद को जोड़ कर नहीं देखता है।'

हालांकि, बाद में पायलट ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था और ट्विटर अकाउंट को भी लॉक कर दिया था। गुरुवार को ही बाद में पायलट ने एक और ट्वीट करते हुए माफी भी मांगी। 

पायलट ने लिखा, 'पीएम के बारे में अपने ट्वीट को लेकर मैं माफी मांगता हूं, दूसरे आपत्तिजनक ट्वीट भी जिसने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत किया होगा। मैं बताना चाहता हूं कि गोएयर का मेरे किसी भी ट्वीट से सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी संबंध नहीं है। वो मेरी व्यक्तिगत राय थी।'

पायलट ने साथ ही लिखा, 'मैं अपने ट्वीट की खुद जिम्मेदारी लेता हूं और अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहता हूं। साथ ही इसके परिणाम को भी भुगतने को तैयार हूं।'

हालांकि, इस माफीनामे के बावजूद तीन दिन के बाद कंपनी ने पायलट को बर्खास्त कर दिया। वैसे, ये पहली बार नहीं है जब गोएयर ने किसी पायलट को उसके ट्वीट के लिए नौकरी से निकाला है।

इससे पहले जून-2020 में एयरलाइन कंपनी ने एक ट्रेनी पायलट को भी सीता और हिंदू धर्म पर कुछ कथित आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर बर्खास्त किया था। हालांकि, बाद में ये बात सामने आई कि पायलट के नाम से मिलते-जुलते किसी और ट्विटर हैंडल से ये ट्वीट किए गए थे। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा था।

Web Title: GoAir sacks senior pilot for tweeting againts PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे