अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे GoAir के विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

By स्वाति सिंह | Published: February 18, 2020 12:20 PM2020-02-18T12:20:12+5:302020-02-18T12:20:12+5:30

अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले ‘गोएयर’ विमान जी8802 के दाएं इंजन में उड़ान भरते समय किसी बाहरी वस्तु (एफओडी) से नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे इसमें मामूली आग लग गई।’’ उसने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

GoAir Ahmedabad to Bengaluru flight suspected to have suffered from a foreign object damage while on take-off roll, all passengers safe | अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे GoAir के विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

GoAir विमान में कितने लोग सवार हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Highlightsगोएयर’ के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते समय मामूली आग लग गई। ‘गोएयर’ ने बयान में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है

अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे ‘गोएयर’ के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते समय मामूली आग लग गई। एयरलाइन ‘गोएयर’ ने बयान में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और यात्री तथा चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। विमान को ‘रनवे’ से हटाया जा रहा है, जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा जाएगा। विमान में कितने लोग सवार हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

बयान में कहा, ‘‘ अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले ‘गोएयर’ विमान जी8802 के दाएं इंजन में उड़ान भरते समय किसी बाहरी वस्तु (एफओडी) से नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे इसमें मामूली आग लग गई।’’ उसने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

‘गोएयर’ ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और एअरलाइन उसके यात्रियों को हुई किसी भी तरह की परेशानी पर खेद जताती है। 

Web Title: GoAir Ahmedabad to Bengaluru flight suspected to have suffered from a foreign object damage while on take-off roll, all passengers safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे