गोवाः टिकट ना मिलने पर बगावत कर सकते हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव!

By भाषा | Published: January 21, 2019 02:50 PM2019-01-21T14:50:30+5:302019-01-21T14:50:30+5:30

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर पारसेकर ने निर्दलीय के तौर पर उपचुनाव लड़ने के संकेत दिए। 2017 के चुनाव में हुई थी हार।

Goa: Senior BJP leader Laxmikant Parsekar can revolt if ticket is not get | गोवाः टिकट ना मिलने पर बगावत कर सकते हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव!

गोवाः टिकट ना मिलने पर बगावत कर सकते हैं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव!

पणजी, 21 जनवरीःगोवा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सोमवार को संकेत दिए कि अगर पार्टी ने उन्हें मंद्रेम विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव में टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय को तौर पर मैदान में उतर सकते हैं। पिछले साल अक्टूबर में दयानंद सोपटे और सुभाष शिरोडकर के गोवा विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने से मंद्रेम एवं शिरोदा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

पारसेकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मैं पारंपरिक रूप से इस निर्वाचन क्षेत्र से लड़ता रहा हूं। पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि मैं उपचुनाव लड़ूं। उनको लगता है कि अगर भाजपा मुझे टिकट नहीं देती तो मुझे निर्दलीय लड़ना चाहिए।” 

पारसेकर ने कहा कि उन्होंने भाजपा प्रदेश महासचिव सतीश ढोंढ से मुलाकात की और उनसे मंद्रेम सीट पर पार्टी के जीतने की संभावना को जानने के लिए एक सर्वेक्षण कराने को कहा। सोपटे का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने “नये व्यक्ति” को स्वीकार नहीं किया है। 

संयोग से उस वक्त कांग्रेस के साथ रहे सोपटे ने 2017 के विधानसभा चुनावों में पारसेकर को हराया था। भाजपा की गोवा इकाई के प्रमुख विनय तेंदुलकर ने बताया कि मंद्रेम एवं शिरोदा सीट पर पार्टी के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

Web Title: Goa: Senior BJP leader Laxmikant Parsekar can revolt if ticket is not get

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे