मनोहर पर्रिकर के बेटों ने राजनीति में आने के दिए संकेत, लड़ सकते हैं चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2019 08:00 PM2019-03-30T20:00:08+5:302019-03-30T20:31:37+5:30

मनोहर पर्रिकर कैंसर जूझने के बावजूद कई महीनों से सीएम के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का करते रहे। नाक में ड्रिप लगाए उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। पढ़े-लिखे और सादगी से जीवन जीने वाले नेता के तौर पर उनकी खास पहचान थी।

Goa Manohar Parrikar's son hints at joining politics | मनोहर पर्रिकर के बेटों ने राजनीति में आने के दिए संकेत, लड़ सकते हैं चुनाव

मनोहर पर्रिकर की पहचान पढ़े-लिखे और सादगी से जीवन जीने वाले नेता के तौर पर थी।

Highlightsमनोहर पर्रिकर का 63 साल की उम्र में कैंसर के कारण 17 मार्च को निधन हो गया।अपने पीछे पर्रिकर दो बेटे उत्पल और अभिजात छोड़ गए हैं।उत्पल पेशे से इंजिनियर हैं और अभिजात बिजनेस करते हैं।

गोवा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटों ने शनिवार को बयान जारी कर संकेत दिये कि वह अपने पिता के देश और राज्य के प्रति समर्पण की विरासत को जारी रखने के लिये राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। पर्रिकर का 63 साल की उम्र में कैंसर के कारण 17 मार्च को निधन हो गया। पर्रिकर के निधन के बाद से ही गोवा में यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि उनके पुत्र उत्पल और अभिजात के लोकसभा चुनाव या अपने पिता के निधन से बाद पणजी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं। 

बेटों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "हम राज्य और राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और समर्पण की विरासत को जारी रखते हुए उनके जीवन का सम्मान करेंगे।" पर्रिकर के दोनों बेटों ने कहा कि लोगों के प्‍यार ने उन्‍हें और उनके परिवार को इस संकट से मुकाबला करने की शक्ति दी। दोनों बेटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस, पार्टी कार्यकर्ताओं और गोवा की जनता को धन्‍यवाद दिया।

पर्रिकर के दोनों बेटे राजनीति से दूर हैं। उत्पल पेशे से इंजिनियर हैं और अभिजात बिजनेस करते हैं। उत्‍पल ने पिछले दिनों राजनीति में आने के बारे में कहा था कि राजनीति में आना बड़ा बलिदान है और सही समय पर इस बारे में फैसला लूंगा। सूत्रों के अनुसार पर्रिकर के बेटे उत्पल पर चुनाव लड़ने का दबाव है। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर उपचुनाव से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।

English summary :
The sons of Goa's late former Chief Minister Manohar Parrikar issued a statement on Saturday and indicated that they could join politics to continue the heritage of dedication to their father,country and state.


Web Title: Goa Manohar Parrikar's son hints at joining politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे