Goa Elections: कांग्रेस नेता चिदंबरम ने आप को कहा-'वोटकटवा', सीएम केजरीवाल बोले-‘रोना बंद करें’

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2022 03:54 PM2022-01-17T15:54:49+5:302022-01-17T16:56:26+5:30

Goa Elections: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच है।

Goa Elections congress aap tmc bjp P Chidambaram attack Arvind Kejriwal Mamta Banerjee war of words | Goa Elections: कांग्रेस नेता चिदंबरम ने आप को कहा-'वोटकटवा', सीएम केजरीवाल बोले-‘रोना बंद करें’

गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होना है।

Highlightsममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी को बाकी वोटों में बांटना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हमला किया।आपके 17 में से 15 विधायक भाजपा में चले गए।

Goa Elections: गोवा में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बीच इस बात को लेकर जुबानी जंग तेज है।चुनावी राज्य में बीजेपी के खिलाफ असली विपक्ष कौन सी पार्टी है।

लड़ाई तब शुरू हुई, जब कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य में असली लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी को बाकी वोटों में बांटना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हमला किया।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सर, रोना बंद कीजिए- “हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे।” कांग्रेस भाजपा के लिए आशा है, गोवा के लिए नहीं। आपके 17 में से 15 विधायक भाजपा में चले गए।" गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों पर मतदान 14 फरवरी को होना है।

सोमवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके इस आकलन की “पुष्टि” कर दी है कि आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केवल गैर-भाजपा मतों को “विभाजित” करेंगे। आप के संयोजक केजरीवाल ने चिदंबरम पर पलटवार करते हुए कहा कि चिदंबरम ‘रोना बंद करें’ क्योंकि कांग्रेस को वोट करने का मतबल भाजपा को वोट करना है तथा गोवा के लोग इस बारे में वहां मतदान करेंगे जहां उन्हें उम्मीद दिखाई देती है।

इससे एक दिन पहले, केजरीवाल ने कहा था कि अगर गोवा में 14 फरवरी के विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आता है तो उनकी पार्टी गठबंधन सरकार का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक चिदंबरम ने गोवा के मतदाताओं से शासन में बदलाव के लिए वोट डालने और कांग्रेस को चुनने की अपील की। उन्होंने कहा, “मेरा आकलन कि आप (और टीएमसी) गोवा में गैर-भाजपा वोटों को केवल खंडित करेंगे, इसकी अरविंद केजरीवाल ने पुष्टि कर दी है।

गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।” चिदंबरम ने सिलसिलेवार ढंग से ट्वीट करते हुए कहा, “जो लोग शासन बदलना चाहते हैं (10 वर्षों के कुशासन के बाद) वे कांग्रेस को वोट करेंगे। जो इसी शासन को जारी रखना चाहते हैं, वे भाजपा को वोट करेंगे।” उन्होंने कहा कि गोवा में मतदाताओं के सामने विकल्प साफ है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि आप लोग शासन में बदलाव चाहते हैं या नहीं।

चिदंबरम ने कहा, “मैं गोवा के मतदाताओं से शासन बदलने और कांग्रेस को वोट देने की अपील करता हूं।” उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केजरीवाल ने उन पर पलटवार किया, ‘‘सर, रोना बंद कीजिए- ‘हाय रे, मर गए रे, हमारे वोट काट दिए रे।’ गोवा के लोग वहां वोट करेंगे जहां उन्हें उम्मीद दिखाई देती है।’’

केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस, भाजपा के लिए उम्मीद है, गोवा के लोगों के लिए नहीं। कांग्रेस के 17 विधायकों में से 15 भाजपा में चले गए। कांग्रेस इस बात की गारंटी देती है कि उसको मिला हर वोट भाजपा के पास सुरक्षित ढंग से चला जाएगा। भाजपा को वोट देने के लिए सुरक्षित रास्ता कांग्रेस से होकर जाता है।’’

Web Title: Goa Elections congress aap tmc bjp P Chidambaram attack Arvind Kejriwal Mamta Banerjee war of words

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे