कांग्रेस नेता ने उठाया बीजेपी सरकार पर सवाल, पूछा- बनाने चाहते हैं उड़ता गोवा?

By भाषा | Published: July 24, 2018 06:38 PM2018-07-24T18:38:53+5:302018-07-24T18:45:02+5:30

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने पिछले महीने मादक पदार्थों से जुड़ी गतिविधियों के एक अज्ञात ‘ गॉडफादर ’ के अस्तित्व को स्वीकारा था। 

Goa can become 'udta Goa' if it does not stop the spread of narcotics: Rane | कांग्रेस नेता ने उठाया बीजेपी सरकार पर सवाल, पूछा- बनाने चाहते हैं उड़ता गोवा?

कांग्रेस नेता ने उठाया बीजेपी सरकार पर सवाल, पूछा- बनाने चाहते हैं उड़ता गोवा?

पणजी , 24 जुलाई (भाषा) गोवा में मादक पदार्थों की बढ़ती समस्या से चिंतित कांग्रेस नेता प्रतापसिंह राणे ने आज हैरानगी जताते हुए कहा कि क्या सरकार राज्य को ‘ उड़ता गोवा ’ बनाना चाहती है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा , ‘‘...‘ उड़ता पंजाब (2016 की बॉलीवुड फिल्म) की तरह क्या आप गोवा को ‘ उड़ता गोवा ’ बनाना चाहते हैं ? जिस गति से मादक पदार्थों का प्रसार हो रहा है , यह तटीय राज्य ‘ उड़ता गोवा ’ में तब्दील हो जाएगा। ’’ 

उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग के लिए अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की । 

गौरतलब है कि ‘ उड़ता पंजाब ’ फिल्म की कहानी पंजाब में युवाओं द्वारा मादक पदार्थों के इस्तेमाल के इर्द गिर्द घूमती है। 

राणे ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत राज्य सरकार पिसूरलेम स्थित एक औद्योगिक इकाई के मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है , जहां से हाल ही में 100 किग्रा केटामिन जब्त की गई थी। 

इस इकाई पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने छापा मारा था। 

कांग्रेस नेता ने हैरानगी जताते हुए कहा , ‘‘ छापे के बाद गोवा सरकार ने क्या किया है ? क्या हम किसी को बचा रहे हैं ?’’ 

गौरतलब है कि गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने पिछले महीने मादक पदार्थों से जुड़ी गतिविधियों के एक अज्ञात ‘ गॉडफादर ’ के अस्तित्व को स्वीकारा था। 

कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक ने गोवा में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए मादक पदार्थों की बिक्री और इसके सेवन को जिम्मेदार ठहराया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: Goa can become 'udta Goa' if it does not stop the spread of narcotics: Rane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे